lic assistant notification 2019 :
भारतीय जीवनबीमा निगम (एलआईसी) ने 8000 से ज्यादा पदों पर भर्ती शुरू की है। रोजगार की तलाश कर रहे योग्य युवाओं के लिए यह सुनहरा अवसर हो सकता है। खबरों के अनुसार एलआईसी में असिस्टेंट के 8500 पदों पर भर्ती निकली है। इस भर्ती के तहत असिस्टेंट को कई तरह के काम करना होगा जैसे कि, क्लर्कियल स्टाफ, सिंगल विंडो ऑपरेटर, कैशियर, कस्टुमर सर्विस एग्जिक्यूटिव आदि। चयन उम्मीदवारों को भारत में कहीं भी तैनात किया जा सकता है।
एलआईसी के नोटिफिकेशन के अनुसार, एलआईसी असिस्टेंट भर्ती 2019 के तहत पदों को भरने के लिए एलआईसी विभिन्न डिविजनों सेंट्रल, पूर्वी, पूर्वी केंद्रीय, उत्तरी, उत्तरी केंद्रीय, दक्षिणी, दक्षिणी केंद्रीय और पश्चिमी जोन के कार्यालय भर्ती कार्यक्रम आयोजित करेंगे।
बैंक पीओ जैसे होगी परीक्षा -
सूचना के अनुसार, एलआईसी असिस्टेंट भर्ती परीक्षा का प्रश्नपत्र बैंक क्लर्क और पीओ परीक्षा जैसा ही होगा। उम्मीदवारों की सुविधा के लिए एलआईसी असिस्टेंट भर्ती के लिए आवेदन करने का डायरेक्टर लिंक यहां दिया जा रहा है। आवेदन नियमों और आवदेन फीस से संबंधित अधिक जानकारी के लिए एलआईसी भर्ती का नोटिफिकेशन देख सकते हैं।
related keywords:
lic hfl recruitment 2019 apply online
lic hfl recruitment 2019 notification
lic hfl recruitment 2019 official notification
lic hfl agent recruitment
lic hfl recruitment 2019 notification pdf
lic hfl notification 2019
lic hfl notification 2019 pdf
lic hfl apply online 2019