Govind Singh Rajput Biography in Hindi

आयु 52 वर्ष
लिंग पुरुष
शैक्षिक योग्यता पोस्ट ग्रेजुएट
प्रोफेशनल व्यवसाय कृषि एवं पेंशन
आपराधिक मामले 0
देनदारियां 8,858,117
चल संपत्ति 15,753,487
अचल संपत्ति 22,962,500
संपत्ति 38,715,987
कुल आय 2,814,178
जीवनसाथी का व्यवसाय कृषि एवं फार्म


गोविन्द सिंह राजपूत का जन्म 1 जुलाई, 1961 को सागर में हुआ। दो पुत्र और एक पुत्री के पिता श्री राजपूत के पिता स्‍वर्गीय श्री वीरसिंह राजपूत हैं। आपका व्यवसाय कृषि है और अभिरूचि खेल और साहित्य में है।



श्री राजपूत मध्यप्रदेश युवक कांग्रेस के अध्यक्ष और अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य रहे। श्री राजपूत को वर्ष 2002 में मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी का महासचिव बनाया गया। वर्ष 1996 में श्री राजपूत ने जापान की यात्रा की। आप वर्ष 2003 में बारहवीं विधानसभा के सदस्य निर्वाचित हुए और कांग्रेस विधायक दल के सचेतक और प्राक्कलन, याचिका एवं सरकारी उपक्रम समिति के सदस्य रहे। श्री राजपूत वर्ष 2008 में दूसरी बार और वर्ष 2018 में तीसरी बार सुरखी विधानसभा क्षेत्र से विधानसभा सदस्य निर्वाचित हुए है।


श्री राजपूत ने 25 दिसम्बर 2018 को मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ के मंत्रीमंडल में मंत्री पद की शपथ ग्रहण की।