Jai Ram Thakur Biography in Hindi

शुरुआती जीवन
जयराम ठाकुर का जन्म गरीब राजपूत किसान परिवार में हुआ था. उनका जन्म मंडी के तांडी गांव में हुआ था. वह पांच भाई-बहनों में चौथे नम्बर पर हैं. उनके दो भाई और दो बहनें हैं. उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा बगसियाद के गवर्नमेंट सीनियर सेकण्डरी स्कूल से पूरी की और फिर मंडी के वल्लभ गवर्नमेंट कॉलेज से बीए और पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ से मास्टर्स की पढ़ाई पूरी की.


पारिवारिक जीवन
जयराम ठाकुर ने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद में उनकी सहयोगी रहीं साधना ठाकुर से विवाह किया. उनकी दो बेटियां हैं. पेशे से डॉक्टर साधना का जन्म जयपुर में हुआ था और वह यहीं पली बढ़ी हैं. ठाकुर की दोनों बेटियां हिमाचल प्रदेश के मेडिकल कॉलेज की छात्रा हैं. डॉ. साधना अपनी प्रेक्टिस करने के साथ-साथ समाज सेवा में भी सक्रिय रहती हैं. जयपुर के सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज से अपनी पढ़ाई पूरी करने वाली डॉ. साधना यहां रक्तदान शिविर व महिला सशक्तीकरण के लिए कई कार्यक्रम आयोजित करती रहती हैं.


राजनीतिक सफर Political Career
Jairam Thakur मंडी के वल्लभ गवर्नमेंट कॉलेज से ग्रेजुएशन करते समय अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से जुड़े. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से जुडऩे के बाद उन्होंने अपना पहला चुनाव जीता. छात्रसंघ राजनीति में ठाकुर लम्बे समय तक सक्रिय रहे. वर्ष 1986 में वह राज्य अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के संयुक्त सचिव पद पर निर्वाचित हुए. इसके बाद ठाकुर ने पीछे मुड़कर नहीं देखा. उन्होंने 1989 से 1993 तक जम्मू-कश्मीर में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के संगठन मंत्री का पद संभाला. साल 1993 में ठाकुर भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के राज्य सचिव चुने गए. वह वर्ष 1995 तक इस पद पर रहे.


जयराम ठाकुर 2000 से 2003 तक राज्य में भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के अध्यक्ष रहे. उनके काम को देखते हुए साल 2003 में ठाकुर को भारतीय जनता पार्टी का पदेश उपाध्यक्ष चुना गया. दो साल तक ठाकुर उपाध्यक्ष पद पर रहे. उसके बाद 2006 में वह भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष चुन लिए गए. पार्टी अध्यक्ष के तौर पर जयराम ठाकुर का कार्यकाल विवादरहित व बेहद सफल रहा.


जयराम ठाकुर एक भारतीय राजनीतिज्ञ एवं वर्तमान में हिमाचल प्रदेश के 13 वें मुख्यमंत्री और वर्तमान मुख्यमंत्री हैं।। वे भारतीय जनता पार्टी के राजनेता हैं ।वे हिमाचल प्रदेश विधानसभा के लिए मंडी जिला की सिराज नामक विधानसभा क्षेत्र से निर्वाचित हुए हैं। वह 24 दिसंबर 2017 को भाजपा विधायक दल के सदस्य चुने गए थे। वह 1998 से हिमाचल प्रदेश विधानसभा में विधायक रहे हैं और हिमाचल प्रदेश की भाजपा सरकार में वह 2009-2012 से ग्रामीण विकास और पंचायती राज मंत्री थे।


हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की बहुमत से जीत के बाद ठाकुर ने एक साक्षात्कार में यह साफ किया था कि जो भी फैसला होगा वह पार्टी के वरिष्ठ सदस्य लेंगे. फैसला जो भी हो पार्टी का मकसद राज्य में विकास ही करना है. इसके अलावा भाजपा सरकार हिमाचल प्रदेश में कानून व्यवस्था को और मजबूत बनाने के लिए काम करेगी.