बॉलीवुड एक्ट्रेस अमृता अरोड़ा आज यानी 31 जनवरी को अपना जन्मदिन मना रही हैं. वे जब 6 साल की थीं तो उनके पेरेंट्स का डिवोर्स हो गया था जिसके बाद उन्होंने अपनी मां और बहन के साथ रहने का फैसला किया था. अमृता ने भी अपने करियर की शुरुआत 2002 में फिल्म कितने दूर कितने पास से की थी.
इस फिल्म में उनके अपोजिट फरदीन नजर आए थे. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर खास सफलता हासिल नहीं कर पाई थी. उनकी पहली सक्सेसफुल फिल्म 'आवारा पागल दीवाना' थी. करियर शुरू होने के दो साल बाद ही यानि 2004 में उन्होंने फिल्म गर्लफ्रेंड में काम किया था. इस फिल्म में उनके साथ ईशा कोप्पिकर लीड रोल में थीं. ये फिल्म एक लेस्बियन रिलेशनशिप के बारे में थी. इस फिल्म ने जबरदस्त चर्चा बटोरी थी और कई लोगों ने इस फिल्म का विरोध किया था और इसे संस्कृति के खिलाफ बताया था हालांकि अमृता ने इसे अपने करियर का अहम रोल बताया था.
दूसरे ग्रह से नहीं आए हैं समलैंगिक लोग: अमृता
उन्होंने इस फिल्म के बारे में इंटरव्यू में कहा था, अगर आप लंदन जाते हो, आप देखोगे कि समलैंगिक लोग पब या बार में हाथ पकड़ते हैं और लव शेयर करते हैं. कोई भी उन पर उंगली नहीं उठाता है. ये पूरी तरह से वहां सामान्य है. कोई भी वहां ऐसा देखकर हैरान-परेशान नहीं होता है. होमोसेक्शुअल्स और लेस्बियन्स किसी दूसरे ग्रह से किसी दूसरे काल से नहीं आए हैं. वे भी हमारी तरह ही इंसान हैं और उनके साथ भी सामान्य तरीके से व्यवहार होना चाहिए.
अमृता अरोड़ा ने इसके बाद कुछ फिल्मों में काम किया लेकिन फिल्मों में खास सफलता ना मिलने के चलते उन्होंने इस करियर को छोड़ दिया. अक्षय कुमार स्टारर फिल्म कमबख्त इश्क उनकी आखिरी फिल्मों में से थी. इस फिल्म में वे अपनी बेस्ट फ्रेंड करीना कपूर खान के साथ नजर आई थीं. अमृता ने साल 2009 में शकील लदाक के साथ शादी रचा ली थी. उनका कंस्ट्रक्शन का बिजनेस है.