भारत ने पांच मैचों की टी-20 सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त लेकर न्यूजीलैंड में पहले ही इतिहास रच दिया है. अब विराट ब्रिगेड शुक्रवार को चौथे टी-20 में लगातार चौथी जीत दर्ज करने के इरादे से उतरेगी. सीरीज के तीसरे टी-20 में भारत ने सुपर ओवर में जीत हासिल की थी. वेलिंग्टन में यह मुकाबला दोपहर 12.30 बजे से खेला जाएगा.
भारतीय बल्लेबाजों ने अब तक शानदार प्रदर्शन किया है. केएल राहुल ने शुरुआती दो मैचों में अर्धशतक जमाए थे और पहले मैच में श्रेयस अय्यर का बल्ला भी चला था. दूसरे मैच में भी वह असरदार रहे थे. रोहित शर्मा अपनी तूफानी लय में लौट चुके हैं.
भारत की चिंता गेंदबाजी में है. पहले और तीसरे मैच में भारतीय गेंदबाजों ने जमकर रन लुटाए. तीसरे मैच में कीवी टीम के कप्तान केन विलियमसन ने अकेले अपने दम पर मैच का रुख मोड़ दिया था. आखिरकार मोहम्मद शमी ने अंतिन ओवर में शानदार वापसी करते हुए स्कोर बराबर करा दिया था.
कोहली की चिंता जसप्रीत बुमराह को लेकर होगी. चोट से वापसी कर टीम में लौटे बुमराह में वो पैनापन दिखाई नहीं दे रहा है जो पहले हुआ करता था. तीसरे मैच में भी उन्होंने चार ओवरों में 45 रन खर्च किए थे और जब कप्तान ने उन पर भरोसा करते हुए सुपर ओवर सौंपा तो वह 17 रन खा गए.
इसी तरह युजवेंद्र चहल और शिवम दुबे भी गेंदबाजी में भारत की परेशानी बने हुए हैं. तीसरे मैच के बाद कोहली ने ऐसे संकेत दिए थे कि वह बाकी दो मैचों में बेंच को आजमा सकते हैं. उन्होंने खासकर वॉशिंगटन सुंदर और नवदीप सैनी के नाम लिये थे. अगर वेलिंग्टन में इन दोनों को अंतिम-11 में जगह मिले, तो यह अचरच की बात नहीं होगी.
वहीं, मेजबान टीम को देखा जाए तो कप्तान विलियमसन को छोड़कर उसका कोई और बल्लेबाज जिम्मेदारी भरी पारी नहीं खेल पाया था. कप्तान ने हालांकि मैच के बाद कहा था कि टीम ने शुरुआती दो मैचों की अपेक्षा तीसरे मैच में अच्छा सुधार किया.