<no title>64MP कैमरे वाला Samsung Galaxy A71 स्मार्टफोन भारत में लॉन्च, जानें कीमत और खासियतें

best smartphones under 30000: हैंडसेट निर्माता कंपनी सैमसंग ने अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन Samsung Galaxy A71 को भारत में लॉन्च कर दिया है। Galaxy A70 का अपग्रेड वर्जन है सैमसंग गैलेक्सी ए71। नए Samsung Smartphone की कुछ अहम खासियतों की बात करें तो फोन में इनफिनिटी-ओ डिस्प्ले और पिछले हिस्से में चार रियर कैमरे मिलेंगे।



वियतनाम में सैमसंग गैलेक्सी ए71 के दो वेरिएंट उतारे गए थे लेकिन भारतीय बाजार में इस लेटेस्ट स्मार्टफोन का केवल सिंगल वेरिएंट ही लॉन्च किया गया है। गैलेक्सी ए71 की मार्केट में सीधी भिड़ंत Redmi K20 Pro और Vivo V17 Pro से होगी।


Samsung Galaxy A71 Price in India:


सैमसंग गैलेक्सी ए71 के 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की भारत में कीमत 29,999 रुपये तय की गई है। फोन के तीन कलर वेरिएंट उतारे गए हैं, प्रिज़्म क्रश ब्लैक, प्रिज़्म क्रश सिल्वर और प्रिज़्म क्रश ब्लू।


Galaxy A71 Sale की बात करें तो सैमसंग ब्रांड के इस लेटेस्ट फोन की बिक्री 24 फरवरी 2020 से शुरू होगी। इस फोन की बिक्री सैमसंग ओपेरा हाउस, सैमसंग की आधिकारिक वेबसाइट और अन्य प्रमुख ऑनलाइन पोर्टल पर होगी।


याद करा दें कि Samsung Galaxy A51 को पिछले महीने भारत में लॉन्च किया गया था। फोन के 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की भारत में कीमत 23,999 रुपये है।


Samsung Galaxy A71 Specifications


डुअल-सिम (नैनो) वाले गैलेक्सी ए71 में 6.7 इंच फुल-एचडी+ (1080×2400 पिक्सल) सुपर एमोलेड इनफिनिटी-ओ स्क्रीन दी गई है। इसका आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है। गैलेक्सी ए71 में स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 730 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज है।


माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज को 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। सॉफ्टवेयर की बात करें तो यह फोन एंड्रॉयड 10 पर आधारित वन यूआई 2.0 पर चलता है। कनेक्टिविटी के लिए गैलेक्सी ए71 में वाई-फाई, 4जी वीओएलटीई, जीपीएस/ ए-जीपीएस, ब्लूटूथ और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल है।


सिक्योरिटी के लिए फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर है और यह फोन डॉल्बी एटमॉस के साथ आता है। जान फूंकने के लिए 4500 mAh की बैटरी दी गई है जो 25 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है।


Samsung Galaxy A71 Camera


कैमरा सेटअप की बात करें तो फोन के बैक पैनल पर चार रियर कैमरे हैं, 64MP प्राइमरी कैमरा सेंसर, अपर्चर एफ/1.8 है। 12MP सेकेंडरी कैमरा सेंसर, अपर्चर एफ/2.2 है। 5MP डेप्थ कैमरा सेंसर, अपर्चर एफ/2.2 और 5 मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर, अपर्चर एफ/2.4 है। सेल्फी के लिए 32MP का फ्रंट कैमरा सेंसर मिलेगा, अपर्चर एफ/2.2 है।