कपिल शर्मा के शो में काजोल अपनी शॉर्ट फिल्म 'देवी' के प्रमोशन के लिए पहुंचीं। इस दौरान काजोल के साथ श्रुति हासन और बाकी की टीम मौजूद थी। सभी ने कपिल के साथ खूब मस्ती की। कपिल ने इस दौरान काजोल से बहुत मजेदार सवाल पूछे। कपिल ने पूछा, ऐसी अफवाह है कि आपने अपनी शादी में मीडिया को गलत पता दिया था।? इस पर काजोल ने हंसते हुए कहा, हां, मैंने मीडिया को गलत जगह का पता दिया था। मैंने दिमाग लगाया कि मैं उन्हें पता दे देती हूं और जब तक उन्हें पता लगेगा कि पता गलत है तब तक शादी हो चुकी होगी।
कपिल ने फिर दोबारा पूछा कि ऐसी अफवाह है कि आप अपनी मां के कारण एक्ट्रेस बनी हैं? आपको आपकी पहली दो फिल्में अपनी मां तनुजा की वजह से मिली हैं? तो उन्होंने कहा, 'ये एकदम झूठ है। मेरी मां ने हमेशा मेरा सहयोग किया है और मुझे सही रास्ता दिखाया है।'
बता दें कि शॉर्ट फिल्म 'देवी' में हर कलाकार ने बिना फीस लिए काम किया है। फिल्म की बात करें तो यह उन 9 महिलाओं की कहानी पर आधारित है जो कहीं न कहीं समाज के भीतर खुद को दबा हुआ महसूस करती हैं। इस फिल्म का निर्देशन प्रियंका बेनर्जी ने किया है। प्रोडक्शन रायन स्टीफन और निरंजन अयंगर ने संभाला है।
काजोल, इससे पहले पति अजय देवगन के साथ फिल्म ‘तानाजी- द अनसंग वॉरियर’ में नजर आई थीं। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ से भी अधिक की कमाई की थी।