ED tightens screws in co-operative bank scam

ईडी के केस दर्ज करने पर एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार ने अपनी सफाई पेश की. शरद पवार ने कहा कि जांच एजेंसी को जांच करने का अधिकार है और मैं जांच के लिए तैयार हूं. ईडी की कार्रवाई को पवार ने चुनावी सीजन में अपने खिलाफ साजिश बताया.


बता दें कि शिवसेना सांसद संजय राउत ने एनसीपी नेता शरद पवार का समर्थन करते हुए उन्हें भारतीय राजनीति के भीष्म पितामह बताया है. उन्होंने कहा कि जिस बैंक में घोटाले को लेकर ईडी ने एफआईआर में पवार का नाम दर्ज किया है, उस बैंक में वह किसी भी पद पर रहे ही नहीं हैं. संजय राउत ने कहा कि पवार से हमारी पार्टी और विचारधारा अलग हैं, लेकिन मैं ये कहूंगा कि ईडी ने उनके साथ गलत किया है.


पवार की पेशी से पहले धारा 144 लागू


शरद पवार शुक्रवार को मुंबई के प्रवर्तन निदेशालय के कार्यालय में हाजिर होंगे. जिसे देखते हुए मुंबई पुलिस ने करीब 7 इलाकों में धारा 144 लागू कर दी है. वहीं शरद पवार ने अपनी पार्टी के समर्थकों और कार्यकर्ताओं से ईडी दफ्तर के आस-पास इकट्ठा ना होने और प्रदर्शन ना करने की अपील की है. उन्होंने कहा कि जांच एजेंसियों के सहयोग के लिए उन्हेंं पेश होना है.


जानिए किस मामले में ईडी के सामने पेश होंगे पवार?


प्रवर्तन निदेशालय ने पवार और उनके भतीजे अजीत पवार को महाराष्ट्र स्टेट कॉपरेटिव बैंक लिमिटेड में कई करोड़ के घोटाले के मामले में नामजद किया था, जिसके सिलसिले में वह ईडी कार्यालय में हाजिर होंगे.