Delhi Earthquake: Earthquake tremors in many parts of North India including Delhi-NCR, most impact in Jammu and Kashmir

दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में मंगलवार दोपहर करीब 4.30 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए। बताया जा रहा है कि जम्मू-कश्मीर के पुंछ, राजौरी और जम्मू, चंडीगढ़ और पूरे दिल्ली-एनसीआर में तेज झटके महसूस किए गए हैं।
डर के मारे लोग अपने घरों से बाहर निकल आए। इसके साथ ही अभी कहीं से किसी प्रकार के जानमाल की हानि जानकारी नहीं मिली है। जानकारी के अनुसार पुंछ, राजौरी और जम्मू में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं।


भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 6.1 मापी गई है। भूकंप का केंद्र लाहौर से 173 किलोमीटर दूर के उत्तर-पश्चिम में बताया जा रहा है। 


दिल्ली-एनसीआर में मंगलवार शाम को भूकंप (Earthquake) के झटके महसूस किए गए. भूकंप (Earthquake) का अहसास होते ही लोग दफ्तरों और घरों से बाहर आ गए. बताया जा रहा है कि भूकंप के झटके जम्मू कश्मीर, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, पंजाब, चंडीगढ़ के कई इलाकों में महसूस किए गए. भूकंप शाम 4:33 मिनट पर महसूस किया गया. भूकंप का केंद्र भारत-पाकिस्तान सीमा को बताया जा रहा है. इसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 6.3 मापी गई है.


अब तक आई सूचना के मुताबिक भूकंप का सबसे ज्यादा प्रभाव जम्मू कश्मीर में देखने को मिला है. यहां राजौरी, पूंछ जिले के लोगों ने बताया कि उन्हें जोरदार झटके महसूस हुए. सूचना के मुताबकि इसका केंद्र लाहौर से 173 किलोमीटर दूर बताया जा रहा है. वहीं यह जगह रावलपिंडी से 81 किलोमीटर दूर है.