First day's game ends soon due to rain

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला विशाखापत्तनम के एसीए-वीडीसीए स्टेडियम में खेला जा रहा है. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 59.1 ओवरों में बिना कोई विकेट गंवाए 202 रन बना लिए हैं. पहले दिन का खेल खत्म होने तक रोहित शर्मा (115 रन) और मयंक अग्रवाल (84 रन) क्रीज पर हैं. 60वें ओवर में अंपायर्स के बीच बातचीत हुई.


स्टेडियम में खराब रोशनी की वजह से लाइट्स भी ऑन हो गई थी. खराब मौसम के कारण समय से पहले खेल समाप्ति की घोषणा कर दी गई. बारिश के कारण दिन के आखिरी सेशन का खेल नहीं हो सका और समय से काफी पहले दिन के खेल समाप्ति की घोषणा कर दी गई. पहले दिन सिर्फ दो सेशन का ही खेल हो सका जिसमें भारत ने 59.1 ओवरों में बिना कोई विकेट खोए 202 रन बना लिए हैं.


टेस्ट करियर में पहली बार पारी की शुरुआत करने आए रोहित शर्मा ने शानदार शतक जड़ा। वह 115 रन बनाकर नाबाद लौटे। अपनी इस पारी के दौरान 'हिटमैन' विश्व क्रिकेट के कई रिकॉर्ड्स बनाते और तोड़ते गए। 54वें ओवर में सेनुरन मुथुसामी के ओवर की पांचवीं गेंद पर रोहित शर्मा ने एक रन चुराते हुए अपना शतक पूरा किया। यह उनके टेस्ट करियर का चौथा और बतौर ओपनर पहला शतक है। शतक के लिए उन्होंने 154 गेंदों का सामना किया। इसके पहले सेनुरन मुथुसामी के ही ओवर में बाउंड्री लगाते हुए रोहित शर्मा ने अपना अर्धशतक पूरा किया था। रोहित के टेस्ट करियर पर नजर डाली जाए तो उन्होंने 2013 में वेस्ट इंडीज के खिलाफ शतक लगाकर शानदार आगाज किया था, लेकिन उसके बाद उन्हें अपना स्थान बनाए रखने के लिए संघर्ष करना पड़ा।


वर्ल्ड कप के बाद रोहित शर्मा के बल्ले से अब जाकर शानदार पारी निकली। शुरुआत में रोहित थोड़ा संभलकर खेल रहे थे, लेकिन बाद में उन्होंने चौके-छक्के भी बरसाए। रोहित ने मैच के दूसरे ओवर की दूसरी गेंद पर कागिसो रबाडा को बैकवर्ड पॉइंट पर चौका लगाते हुए खाता खोला। रोहित ने 29वें ओवर में चौका लगाकर अर्धशतक पूरा किया। दिसंबर 2018 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया में डेब्यू करने वाले मयंक अग्रवाल ने भी बखूबी पारी संभाली। उम्मीद है कि गुरुवार को टेस्ट मैच के दूसरे दिन उनके बल्ले से भी शतक निकलेगा।