Incident in Raisen, Madhya Pradesh: Bridge's railing broke and fell into the river; 6 dead, many missing

मध्यप्रदेश के रायसेन जिले में एक यात्री बस अनियंत्रित होकर नदी में गिर गयी, जिससे उसमें सवार दो महिला, एक बच्चा सहित छह लोगों की घटना स्थल पर मौत हो गयी है और 18 अन्य घायल हो गये, जिनमें से ग्यारह घायलों को भोपाल ले जाया गया है।


घायलों को पहले इलाज के लिये जिला अस्पताल भेजा गया जहां से गभीर हालात में घायल 9 लोगों को बेहतर इलाज के लिए भोपाल रेफर किया गया. बताया जा रहा है कि बीती रात करीब डेढ़ बजे ओम साईं राम कंपनी की यात्री बस इंदौर से छतरपुर जा रही थी जिसमें करीब 45 यात्री सवार थे. रायसेन दरगाह के पास रीछन नदी के पुल पर गड्ढे में पहिया आ जाने के कारण बस अनियंत्रित होकर 40 फीट ऊंचे पुल से गहरे पानी में गिर गई.



घटना की जानकारी मिलते ही रायसेन कलेक्टर उमाशंकर भार्गव और एसपी मोनिका शुक्ला सहित पूरा प्रशासन मौके पर पहुंचा और स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया. रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान रायसेन कलेक्टर उमाशंकर भार्गव भी घायल हो गए. जिसके बाद कलेक्टर उमाशंकर भार्गव को भी उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया. फिलहाल जिला प्रशासन ने घायलों को दस-दस हजार रुपये की आर्थिक सहायता राशि देने की घोषणा की है. अभी पानी का बहाव तेज़ होने के कारण कुछ और लोगों की तलाश की जा रही है.



बस हादसे में मृतकों के नाम



1- रवि बंसल, जिला छतरपुर
2- सागर बाई, रायसेन
3- अनवर खान, सागर
4- उजेफा खान, बेगमगंज
5- दीपक बंसल, उम्र 2 साल.



दो मृतक यात्रियों की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है.