IND vs SA 1st Test Live: Team India's Half Century Completed

भारतीय टीम अपनी मेजबानी में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 3 मैचों की टेस्ट सीरीज (गांधी-मंडेला ट्रोफी) खेलेगी, जिसकी शुरुआत आज से विशाखापत्तनम में हो रही है। तीम मैचों की यह सीरीज भी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा है। इससे पहले दोनों टीमों के बीच टी20 सीरीज खेली गई। 3 मैचों की वह सीरीज 1-1 से बराबरी पर छूटी, जिसका पहला मैच धर्मशाला में बारिश के कारण रद्द हो गया था।


20वें ओवर में रोहित का सिक्सर, स्कोर 53/0ओवर की पहली गेंद पर रोहित ने केशव महाराज को मिड-ऑन पर सिक्स लगाया। इसके साथ ही भारत के पचास रन पूरे हो गए। 20 ओवर के बाद भारत 53/0


10 ओवर के बाद भारत 22/0
भारतीय टीम ने अच्छी शुरुआत की है। 10 ओवर तक उसने बिना कोई विकेट गंवाए 22 रन बना लिए हैं। रोहित और मयंक दोनों ही 11-11 रन बनाकर खेल रहे हैं।


रोहित ने खोला चौके से खाता
फैन्स के बीच हिटमैन के नाम से मशहूर रोहित शर्मा ने वनडे और टी-20 के अंदाज में ही अपने पारी की शुरुआत भी की। उन्होंने दूसरे ओवर की दूसरी गेंद पर कागिसो रबाडा को बैकवर्ड पॉइंट पर चौका लगाते हुए खाता खोला। मैच में रोहित के लिए यह दूसरी गेंद ही थी।



चौके से खुला खाता
पहले ओवर की तीसरी गेंद पर मयंक अग्रवाल ने चौका लगाया। भारत का और मयंक का खाता खुला।


(बल्लेबाज- रोहित शर्मा, मयंक अग्रवाल, गेंदबाज- वर्नोन फिलैंडर)


टॉस रिपोर्ट: भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीता और अच्छे विकेट को देखते हुए पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। रोहित शर्मा पहली बार टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए पारी की शुरुआत करेंगे। कप्तान ने कहा कि ये रोहित के लिए सुनहरा मौका है।


भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका पहले टेस्ट की लाइव स्ट्रीमिंग


भारतीय टीम घरेलू सीरीज में जीत की प्रबल दावेदार के रूप में उतर रही है। हाल में विंडीज को उसके घर में जाकर टेस्ट सीरीज में मात देने वाली टीम इंडिया लय को बरकरार रखने के इरादे से उतरेगी।


भारत की प्लेइंग इलेवन इस प्रकार है :


विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, रोहित शर्मा, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, हनुमा विहारी, आर अश्विन, रविंद्र जडेजा, रिद्धिमान साहा, इशांत शर्मा और मोहम्मद शमी।