Mahesh Sharma Biography in Hindi

डॉ. महेश शर्मा
निर्वाचन क्षेत्र: गौतम बुद्ध नगर, उत्तर प्रदेश (13)
दल का नाम: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा)
ई-मेल पता: dr.mahesh@sansad.nic.in
पिता का नाम: स्वा. श्री कैलाश चंद शर्मा
माता का नाम: श्रीमती ललिता देवी
जन्मतिथि: 30 सितंबर, 1959
जन्म स्थान: मनेठी, जिला- अलवर, राजस्थान
वैवाहिक स्थिति: विवाहित
विवाह की तारीख: 22 जनवरी 1987
पत्नी का नाम: डॉ उमा शर्मा
संतान की संख्या: एक पुत्र और एक पुत्री
शैक्षिक योग्यता: मेडिकल साइंसेज यूनिवर्सिटी कॉलेज, दिल्ली विश्वविद्यालय और सफदरजंग अस्पताल, नई दिल्ली से एमबीबीएस
व्यरवसाय: चिकित्सक
आवास का पता: 404, सेक्टर 15 ए, नोएडा, (उत्तर प्रदेश) 201301
कार्यालय का पता: एच-33, सेक्टर 27, नोएडा, (उत्तर प्रदेश) 201301
मोबाइल: + 91-9873444255
टेलीफोन: 0120- 244 44 44, 246 66 66
फैक्स: 0120- 254 44 88
वेब साइट: www.drmaheshsharmabjp.com
धारित पद
वर्तमान पद: राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार)
संस्कृति मंत्रालय
पर्यटन मंत्रालय
संसद सदस्य-16 वीं लोक सभा,
गौतम बुद्ध नगर, उत्तर प्रदेश
अध्यक्ष / चेयरमैन इंडियन मेडिकल एसोसिएशन 2001-2002 और 2002-2003 (नोएडा शाखा)
आईएमए भवन समिति, नोएडा।
नोएडा केनेल क्लब।
सनातन धर्म मंदिर ट्रस्ट।
भाऊराव देवरस विद्या मंदिर
भाऊराव देवरस सेवा न्यास – सदस्य
अध्यक्ष – आईएमए स्थायी समिति “आओ गांव चलें''
अध्यकक्ष – जन सम्पर्क संबंधी आईएमए स्थायी समिति
सचिव: इंडियन मेडिकल एसोसिएशन 1987-1989
कैलाश चैरिटेबल ट्रस्ट।
आजीवन सदस्य / सदस्य / संरक्षक: भारत का संविधान क्लब , नई दिल्ली
भारत की भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद सोसाइटी (आईसीएआर)।
राजस्थान कल्याण परिषद
सेक्टर 15ए क्लब, नोएडा
गोल्फ कोर्स
भारत विकास परिषद
जायंट ग्रुप, नोएडा
लोक मंच
श्री जी गऊ सदन
अय्यपा मंदिर सेक्टर – 62 (संरक्षक)
बाल भारती पब्लिक स्कूल, सेक्टर 21, नोएडा (प्रबंधन समिति)
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (1984)
उत्तर प्रदेश राज्य आईएमए (1984)



उत्तर प्रदेश राज्य नर्सिंग होम एसोसिएशन
डॉ. महेश शर्मा गौतमबुद्ध नगर से सांसद और केंद्रीय मंत्री हैं। उनका जन्‍म 30 सितंबर 1959 को राजस्‍थान के अलवर जिले में हुआ है। उनके पिता का नाम कैलाश चंद शर्मा और माता का नाम ललिता देवी है। 22 जनवरी 1987 को उनकी शादी डॉ. उमा शर्मा से हुई है। उनके एक पुत्र और एक पुत्री है।



शिक्षा


डॉ. महेश शर्मा ने मेडिकल साइंसेज यूनिवर्सिटी कॉलेज दिल्ली विश्वविद्यालय और सफदरजंग अस्पताल नई दिल्ली से एमबीबीएस किया है। वह डॉक्‍टर भी हैं। उन्‍हें शौकिया तौर पर गोल्फ, बैडमिंटन और क्रिकेट खेलना पसंद है। वह अमरीका, ब्रिटेन, रूस, जापान, चीन, मलेशिया, सिंगापुर, श्रीलंका, दुबई, थाईलैंड, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, बेल्जियम, इटली, स्पेन, दक्षिण अफ्रीका और स्विट्जरलैंड का भ्रमण कर चुके हैं। डॉ. महेश शर्मा कैलाश ग्रुप ऑफ हॉस्पिटल के अध्‍यक्ष भी हैं।



सामाजिक और सांस्कृतिक कार्यकलाप
विभिन्न सामाजिक और सांस्कृतिक गतिविधियों में सक्रिय रूप से भाग लेना।


विशेष रुचि
हेल्थकेयर सेवाएं, प्रबंधन, प्रशासन और राजनीतिक मामले


खेलकूद और क्लब
शौकिया तौर पर गोल्फ, बैडमिंटन और क्रिकेट खेलना और गोल्फ कोर्स, सेक्टर-37, नोएडा सेक्टर 15ए क्लब, नोएडा और भारत का संविधान क्लब, नई दिल्ली के सदस्य्


भ्रमण किए गए देश
अमरीका, ब्रिटेन, रूस, जापान, चीन, मलेशिया, सिंगापुर, श्रीलंका, दुबई, थाईलैंड, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, बेल्जियम, इटली, स्पेन, दक्षिण अफ्रीका, स्विट्जरलैंड।



राजनीतिक जीवन
बाल्य काल से राष्ट्रींय स्वएयं सेवकसंघ (आरएसएस) के समर्पित अनुयायी। छात्र जीवन के दौरान एबीवीपी के साथ सक्रियता से जुड़े रहे और उसके बाद एक सक्रिय सदस्यस के रूप में भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए। गौतम बुद्ध नगर में आयोजित लोकसभा/विधानसभा के विगत आठ चुनावों में सक्रिय रूप से भाग लिया और चुनाव का प्रबंध किया। 15वीं लोकसभा आम चुनाव, 2009 में चुनाव लड़े परंतु लगभग 15,000 मतों से हार गए। मार्च, 2012 में नोएडा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र, उत्तकर प्रदेश से विधायक (एमएलए) के रूप में निर्वाचित। मई, 2014 में गौतम बुद्ध नगर संसदीय निर्वाचन क्षेत्र से सांसद के रूप में निर्वाचित हुए। यह पहली बार हुआ है कि गौतम बुद्धनगर लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र से कोई उम्मीतदवार इसके तहत आने वाले सभी पांच विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में विजयी हुआ।



पुरस्कहर सम्मा्न
एमि‍टी विश्व्विद्यालय से मानद डॉक्टकरेट। जनता के लिए सर्वोत्म्म आ सुपर स्पेएशियलिटी अस्प्ताल के शीर्षक से वर्ष 2009-2010 के लिए बिजनेस स्फेेयर अवार्ड (ट्रॉफी) जिसे डॉ. फारुख अब्दु्ल्लाा और डॉ. रमेश पोखरियाल 'निशंक' द्वारा प्रदान किया गया। विभिन्नव क्षेत्रों में (सामाजिक कार्य/स्वादस्य्रष जागरूकता कार्यक्रम) कैलाश ग्रुप ऑफ हास्पिटल को नोएडा मैनेजमेंट एसोसिएशन अवार्ड-2007 प्रदान किया गया। इंदिरा गांधी एप्रिसिएशन अवार्ड 2006 । दिल्लीय हिंदी साहित्यर सम्मा7न पुरस्कानर 2004-05 । एशियन वेंचर बिजनेस पर चर्चा करने के लिए वक्ता और पैनल सदस्यि के रूप में 2003 में इंटरनेशनल कनवेंशन सेंटर ओसाका-जापान में आमंत्रित किए गए। उत्तिर प्रदेश राज्यह आईएमए पुरस्कानर-2002 । समाज सेवा हेतु जायंट इंटरनेशनल अवार्ड-2001 । सामुदायिक औषधि सेवा के लिए दिल्लीक मेडिकल एसोसिएशन अवार्ड-2000 । समाज सेवा के लिए रोटरी इंटरनेशनल अवार्ड 1998 । उत्त र प्रदेश राज्य् वार्षिक सम्मेमलन के सर्वोत्त म आयोजक के लिए वर्ष 1989 में उत्त2र प्रदेश राज्य। आईएमए पुरस्काार। वर्ष 1999 में लीडरशिप मैनेजमेंट इंटरनेशनल टेक्सा स (यूएसए) से ''प्रभावकारी व्यआक्तिगत उत्पाादकता प्रमाणपत्र''।



उद्यमशीलता
नेतृत्व् करने की जन्मेजात क्षमता और प्रभावकारी तरीके से व्यापवसायिक कार्यों का प्रबंधन करने की प्रमाणित क्षमता। वर्ष 1983 में सेक्टरर-19 नोएडा में एक छोटे-से क्लीपनिक से सामान्यए चिकित्स्क के रूप में कैरियर की शुरूआत की। समाज की बढ़ती चिकित्साी जरूरतों को महसूस करते हुए शीघ्र ही नोएडा, ग्रेटर नोएडा, बेहरोड़ (राजस्था न), दिल्लीी और हरिद्वार में सुपर/मल्टी् स्पेयशियलिटी अस्पदतालों की एक श्रृंखला को स्था पित किया जिसका मुख्यि उद्देश्यो किफायती मूल्यघ पर उत्कृनष्टप स्वाएस्य््ट देख-रेख सेवाएं प्रदान करना है। कैलाश ग्रुप ऑफ हॉस्पिटल का अध्यकक्ष होने के नाते निम्नरलिखित सुपर/मल्टीे स्पेरशियलिटी अस्पगतालों का सफलतापूर्वक प्रबंधन कर रहे हैं :


स्वभाव से परोपकारी होने के साथ गरीब और जरूरतमंद व्यवक्तियों को नि:शुल्क जरूरी चिकित्साा सुविधाएं प्रदान करने के लिए “कैलाश चैरिटेबल ट्रस्टव” के नाम से एक ट्रस्टट का संचालन भी कर रहे हैं।



राजनीतिक करियर



वह छात्र जीवन में एबीवीपी के साथ जुड़ गए थे। 2009 में महेश शर्मा लोकसभा चुनाव लड़े लेकिन हार गए। मार्च 2012 में वह नोएडा से विधायक चुने गए। इसके बाद मई 2014 में वह गौतमबुद्ध नगर संसदीय निर्वाचन क्षेत्र से सांसद के रूप में निर्वाचित हुए। इस समय डॉ. महेश शर्मा केंद्र में संस्कृति, पर्यटन और नागरिक उड्डयन मंत्रालय में स्वतंत्र रूप से राज्य मंत्री हैं।


2014 के लोकसभा चुनाव जीत कर वे सांसद बने थे। पेशे की बात करें तो वे एक चिकित्सक (जनरल फ़ीजीशियन) हैं। चिकित्‍सा के क्षेत्र में महत्‍वपूर्ण योगदान देने के साथ-साथ डा. महेश शर्मा शुरू से ही सामाजिक सेवा में भी रुचि रखते आये हैं। 2014 के चुनाव में सफलता के बाद उन्‍हें संस्‍कृति एवं पर्यटन और नागरिक उड्डयन राज्‍यमंत्री (स्‍वतंत्र प्रभार) के रूप में चुना गया। 2017 में भाजपा के उत्‍तर प्रदेश विधानसभा चुनाव जीतने पर डा. महेश शर्मा का नाम यूपी के मुख्‍यमंत्री पद के लिये भी सुर्खियों में आया था।