Saif Ali Khan revealed about Pataudi Palace

सैफ अली खान की फिल्म लाल कप्तान हाल ही में रिलीज हुई। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कुछ ज्यादा कमाई नहीं कर पाई लेकिन फिल्म में सैफ की एक्टिंग और उनके लुक को काफी पसंद किया गया। आपको बता दें कि लाल कप्तान से पहले सैफ की वेब सीरीज 'सेक्रेड गेम्स' को लोगों ने बहुत पसंद किया । अब उनकी आने वाली फिल्म 'तानाजी' और 'जवानी-जानेमन' हैं । अपनी अपकमिंग फिल्मों को लेकर सैफ काफी चर्चे में हैं। इन्हीं सब के बीच सैफ अपनी  पैतृक सम्पत्ति पटौदी पैलेस को लेकर चर्चे में हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू में सैफ ने कहा कि नवाब होने के बावजूद उन्हें 2011 में अपने पिता की मृत्यु के बाद पैतृक सम्पत्ति पटौदी पैलेस को वापस लेना पड़ा था। इस महल को नीमराना होटल्स को किराए पर दिया गया था।


मिड-डे से बात करते हुए सैफ अली खान ने बताया कि नवाब खानदान से होने के बाद भी वह खुद के दम पर यहां तक आए है। सैफ ने मिड डे को बताया है कि 'मैंने सीखा है कि आप किसी की सोच के खिलाफ बहस नहीं कर सकते, चाहे वो सच हो या न हो। लोगों की एक निश्चित धारणा है। यहां तक कि जब मेरे पिता (मंसूर अली खान पटौदी) की मृत्यु हो गई, तो पटौदी पैलेस नीमराणा होटल्स को किराए पर मिल गया था। अमन नाथ और फ्रांसिस होटल चलाते थे। जब फ्रांसिस का निधन हो गया तो नीमराणा होटल्स वालों ने कहा कि अगर मैं पटौदी पैलेस वापस चाहता हूं तो मैं उन्हें बता सकता हूं। मैंने उनसे कहा कि मुझे ये वापस चाहिए। उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की और कहा, ठीक है, आप ये ले लो, लेकिन आपको हमें बहुत सारे पैसे देने होंगे। इसके बाद मैंने जो भी अपनी फिल्मों से कमाया था उन पैसों से पटौदी पैलेस वापस ले लिया।'


बता दें, सैफ अली खान फिल्म अभिनेत्री शर्मिला टैगोर और दिवंगत क्रिकेटर मंसूर अली खान पटौदी के बेटे हैं। सैफ अली खान हरियाणा के पटौदी रियासत से ताल्लुक रखते थे।  सैफ पटौदी पैलेस जाते रहते हैं। आखिरी बार उन्हें पत्नी करीना कपूर के जन्मदिन पर पैलेस में देखा गया था। 


अभिनेता सैफ अली खान पटौदी खानदान से संबंध रखते हैं, लेकिन एक समय ऐसे आया जब सैफ अली खान के खानदानी महल पटौदी पैलेस को किराए पर देना पड़ा था। अपने इस खानदानी पैलेस को हासिल करने के लिए सैफ अली खान को काफी संघर्ष करना पड़ा था। इस बात का खुलासा सैफ अली खान ने हाल ही में अपने एक इंटरव्यू में किया है। साथ ही उन्होंने अपनी निजी जिंदगी के बारे में भी चौंकने वाले खुलासे किए। 


निधन के बाद हुआ ये हाल शायद कम लोग जानते है कि मेरे मंसूर अली खान पटौदी का जब निधन हुआ था तो पटौदी पैलेस नीमराणा होटल्स को किराए पर मिल गया। अमन नाथ और Francis Wacziarg होटल चलाते थे।


पैलेस वापस करने की बात इसके बाद उन्होने मुझे पैलेस वापस देने की बात जी जब फ्रांसिस का निधन हो गया था। नीमराणा होटल्स वालों का कहना था कि अगर मैं वै पैलेस वापस पाना चाहता हूं तो आकर बात करें। इच्छा जाहिर की मैने वो पैलेस लेने की इच्छा जाहिर कर दी। उन्होने उस पैलेस की जितनी कीमत बताई वो काफी ज्यादा थी। 


लगा दी सारी कमाई 
मैने जो भी फिल्मों से कमाया था सब उसी में दे दिया। उन्होने प्रेस कॉफ्रेंस करके इस बात का ऐलान कर दिया। कर रहे हैं सैफ अली खान इस समय एक के बाद एक फिल्मों में काम कर रहे हैं और एक सफल फिल्म की तलाश है। लाल कप्तान हाल ही में रिलीज हुई थी और लोगों ने इसको एवरेज पसंद किया है। सैफ अली खान काफी समय से कुछ ्लग करने का प्रयास कर रहे हैं।