bala bachchan Biography in Hindi

बाला बच्चन का जन्म 13 जुलाई 1966 को हुआ था इनका जन्म स्थान कासेल जिला बड़वानी है बाला बच्चन जी ने अपनी शिक्षा के रूप में इलेक्ट्रॉनिक्स से बैचलर ऑफ इंजीनियरिंग की है बच्चन जी चौथी बार विधानसभा सदस्य के रूप में निर्वाचित हुए थे तथा इस बार पांचवी बार विधानसभा सदस्य के रूप में निर्वाचित हुए हैं इन्होंने कमलनाथ के मंत्रिमंडल में मंत्री के रूप में 25 दिसंबर 2018 को शपथ ग्रहण की है


बाला बच्चन का आरंभिक जीवन काफी कष्ट भरा रहा, वे बहुत गरीब परिवार से थे उनके पिताजी मेहनत मजदूरी कर अपने परिवार का पालन पोषण करते थे | उन्होने भी अपने पिता के साथ खेतो मे काम किया और साथ मे पढाई भी की राजनीति मे जैसे उनकी बचपन से ही रूचि थी वे स्कूल के समय से ही छात्र राजनिती मे सक्रिय थे |



प्रारंभिक शिक्षा
बाला बच्चनकी आरंभिक शिक्षा उनके ग्रह ग्राम कासेल मे ही हुई, माध्यमिक शिक्षा गॉव मे पाने के बाद हाई स्कूल व हाई सेकेण्डरी के लिए राजपुर की सरकारी विघालय मे एडमिशन ले लिया, इसके बाद वे स्कॉलर के दम पर इंजीनियर की पढाई करने इंदौर चले गए | इंजीनियर के पढाई के अंतिम वर्ष शुरू हुआ उनका राजनितीक जीवन…..



राजनीतिक जीवन
बाला बच्चन राजनीति मे अपने सरल व्यक्तित्व के वजह से जाने जाते है हजारो कार्यकर्ताओ के नाम याद रखना व उनसे लगातार संवाद स्थापित करना उनके राजनीतिक जीवन को और महकाती है | “बाला बच्चन” का राजनीतिक जीवन शुरू हुआ 1993 के विधानसभा चुनाव से जिसमे वे पहली बार राजपुर से विधायक चुने गए उस समय म.प्र.के सबसे युवा विधायक का रिकॉर्ड उनके नाम था | वे 1998 मे दोबारा विधायक चने गए एवं स्वास्थ्य मंत्रालय जैसा बडा मंत्रालय भी उनको दिया गया |