आज का इतिहास: 29 जनवरी को जेम्स अगस्टस हिकी ने भारत का पहला अखबार हिकीज बंगाल गजट प्रकाशित किया

नई दिल्ली: 


जेम्स अगस्टस हिकी (James Augustus Hicky) को भारत में पहली बार अखबार निकालने का श्रेय जाता है. जेम्स अगस्टस ने हिकीज बंगाल गजट (Hicky's Bengal Gazette)  की शुरुआत की. जेम्स हिकी ने हिकीज बंगाल गजट का प्रकाशन 29 जनवरी 1780 को किया. अखबार के प्रकाशन को लेकर उन्हें जेल तक जाना पड़ा. अखबार प्रकाशन के 2 साल बाद अखबार के टाइप्स को ब्रिटिश हुकूमत ने जब्त कर लिया. 29 जनवरी के इतिहास की बात की जाए तो इस दिन भारत की पहली जंबो ट्रेन (दो इंजन वाली) तमिलनाडु एक्सप्रेस को नई दिल्ली से हरी झंडी दिखाकर चेन्नई के लिए रवाना किया गया था. इसी दिन भारत दक्षिण पूर्वी एशियाई राष्ट्रों के संगठन (आसियान) का क्षेत्रीय सहयोगी बना था. 



देश-दुनिया के इतिहास में 29 जनवरी की तारीख पर दर्ज अन्य महत्वपूर्ण घटनाओं का सिलसिलेवार ब्योरा इस प्रकार है:-
1528 : भारत में मुगल साम्राज्य के संस्थापक बाबर ने मेवाड़ के राजा राणा सांगा को पराजित कर चंदेरी के किले पर कब्जा जमाया.
1780 : जेम्स अगस्टस ने भारत का पहला अखबार हिकीज बंगाल गजट अंग्रेजी भाषा में प्रकाशित किया.

1916 : प्रथम विश्व युद्ध में जर्मनी ने फ्रांस पर पहली बार हमला किया.

1939 : रामकृष्ण मिशन इंस्टिट्यूट ऑफ कल्चर की स्थापना.

1942 : जर्मनी और इटली के सैनिकों ने लीबिया के बेनगाजी पर कब्जा किया.

1949 : ब्रिटेन ने इजराइल को मान्यता दी.

1953 : संगीत नाटक अकादमी की स्थापना.

1970 : निशानेबाजी में ओलंपिक पदक विजेता कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौर का जन्म.

1979 : भारत की पहली जंबो ट्रेन (दो इंजन वाली) तमिलनाडु एक्सप्रेस को नयी दिल्ली स्टेशन से हरी झंडी दिखाकर मद्रास (अब चेन्नई) के लिए रवाना किया गया.

1989 : सीरिया और ईरान ने लेबनान में संघर्ष रोकने के लिए समझौता किया.

1992 : भारत आसियान का क्षेत्रीय सहयोगी बना.