बॉबी देओल ने 25 साल के करियर में दी सिर्फ 4 हिट फिल्में, फिर भी हैं करोड़ों की संपत्ति के मालिक

बॉबी देओल आखिरी बार फिल्म 'हाउसफुल 4' में नजर आए थे । इसके बाद से उनके पास फिलहाल कोई प्रोजेक्ट नहीं है । बॉबी देओल ने 4 साल खाली बैठने के बाद सलमान खान के साथ फिल्म 'रेस 3' से वापसी की थी । ये फिल्म बुरी तरह फ्लॉप हो गई । इसके बाद वो 'यमला पगला दीवाना फिर से' और 'हाउसफुल 4' में नजर आए। ये दोनों फिल्में भी बॉक्स ऑफिस पर नहीं चल पाईं । आज बॉबी अपना 51वां जन्मदिन मना रहे हैं । इस मौके पर हम आपको बताते हैं कि 25 साल के करियर में बॉबी की कितनी फिल्में हिट रही हैं । 



रेस 3' से वापसी करने के बाद बॉबी देओल ने एक इंटरव्यू में कहा था कि अगर 20 साल की उम्र से ही वो अपने फिजीक पर ध्यान देते तो आज बॉलीवुड के एक्टर्स में सबसे बेस्ट बॉडी उन्हीं की होती । बॉबी ने 26 साल की उम्र में फिल्म 'बरसात' से अपना फिल्मी करियर शुरू किया था । इस फिल्म में बॉबी के साथ टि्वंकल खन्ना लीड रोल में थीं । 


इस फिल्म के लिए बॉबी को फिल्म फेयर बेस्ट डेब्यू एक्टर का अवॉर्ड मिला था । बॉबी को अपना करियर शुरू किए हुए 25 साल हो चुके हैं। इन 25 सालों में बॉबी की 3 फिल्में ऐसी थीं जो ब्लॉकबस्टर रहीं । इनमें पहली है 'गुप्त' । यह फिल्म 1997 में आई थी । बॉबी ने इस फिल्म में काजोल और मनीषा कोईराला के साथ काम किया था ।


इसके बाद 1998 में आई 'सोल्जर' । इस फिल्म से बॉबी ने धर्मेंद्र की याद दिलाई थी । फिल्म में बॉबी के साथ प्रीति जिंटा ने डेब्यू किया था । इसके बाद साल 2001 में बॉबी देओल ने फिल्म 'अजनबी' आई । फिल्म में बॉबी के साथ अक्षय कुमार, बिपाशा बसु और करीना कपूर भी थीं । इस फिल्म ने भी ठीक-ठाक कमाई की थी


इसके बाद बॉबी ने करीब 6 फिल्मों में काम किया लेकिन सब की सब फ्लॉप हुईं । फिर साल 2002 में बॉबी की फिल्म 'हमराज' ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की थी । फिल्म में बॉबी के अलावा अमीषा पटेल और अक्षय खन्ना ने भी जबरदस्त एक्टिंग की थी। 2002 के बाद से बॉबी की अब तक कोई हिट फिल्म नहीं आई। बीच मेें तो उन्हें काम मिलना भी बंद हो गया । लेकिन ऐसा नहीं है कि बॉबी की फिल्में नहीं चली इसलिए वो कंगाल हो गए। 


बॉबी आज भी करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं । बॉबी के पास 3 लग्जरी कार हैं जिनकी कीमत करीब 5 करोड़ रुपए है । बॉबी फिल्मों के अलावा एक हाई क्लास रेस्त्रां भी चलाते हैं । बॉबी के मुंबई में दो चाइनीज रेस्त्रां हैं जिनका इंफ्रास्ट्रक्चर कमाल का है। बॉबी के एक रेस्त्रां का नाम Someplace Else है । जो साल 2006 से चल रहा है ।


इसके अलावा दूसरे रेस्त्रां का नाम 'सुहाना' है। इसके अलावा कुछ समय पहले बॉबी ने डीजे का काम भी शुरू किया था । हालांकि ये काम ज्यादा समय तक नहीं चल पाया। बॉबी का मुंबई के जुहू में एक लग्जरी घर है । जिसकी कीमत 8 करोड़ रुपए है। इसके अलावा पंजाब में उनका एक फार्महाउस भी है।