इमरान खान को नर्सों में नजर आने लगीं हूर, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

 



पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान अपने एक बयान को लेकर सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रहे हैं. इमरान खान शौकत खानूम हॉस्पिटल में अपने भाषण में कहा कि एक इंजेक्शन लगने के बाद उन्हें नर्सें हूर नजर आने लगी थीं.




 


इमरान खान ने कहा कि 2013 में चुनाव प्रचार के दौरान वह स्टेज से गिर गए थे और तब उन्हें इसी अस्पताल में लाया गया था. जब वह दर्द से परेशान थे तो नर्सों ने उन्हें एक इंजेक्शन लगाया जिसके बाद ना केवल दर्द से छुटकारा मिल गया बल्कि उन्होंने अपनी स्पीच भी दी. इमरान खान ने कहा कि उस वक्त वो नर्सें मुझे हूर की तरह नजर आ रही थीं.






इमरान खान ने कहा कि उन्होंने डॉक्टर से दोबारा वही पेनकिलर इंजेक्शन लगाने के लिए अनुरोध किया लेकिन उन्होंने मना कर दिया. यही नहीं, इंजेक्शन के लिए वह डॉक्टर को धमकी तक देने लग गए थे. हालांकि, इमरान खान ने डॉक्टरों और हॉस्पिटल की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने दूसरा पेनकिलर इंजेक्शन नहीं दिया





अपने हूर वाले बयान को लेकर इमरान खान सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रहे 



 



 

एक यूजर ने लिखा, नर्सों को बहनों की तरह देखा जाना चाहिए लेकिन इमरान खान को उनमें हूरें दिख रही हैं. इससे उनकी मानसिकता का पता चल जाता है.