IND vs NZ Live Streaming: कब और कहां देखें तीसरा T-20 मैच

पहले दो मैचों में शानदार जीत के बाद टीम इंडिया बुधवार को तीसरा टी-20 जीतकर इतिहास रचने उतरेगी. भारतीय टीम न्यूजीलैंड की धरती पर पहली बार कीवियों के खिलाफ द्विपक्षीय टी-20 इंटरनेशनल सीरीज फतह करने की दहलीज पर है. 5 मैचों की टी-20 सीरीज के शुरुआती दो मैच ऑकलैंड में खेले गए थे, जिनमें भारत को जीत मिली थी. अब तीसरा मैच हेमिल्टन के सेडॉन पार्क मैदान पर खेला जाएगा.



भारत की जीत में अब तक दो खिलाड़ियों की अहम भूमिका रही है. केएल राहुल ने दोनों मैचों में अर्धशतक जड़े हैं, जबकि श्रेयस अय्यर इस सीरीज में नए अवतार में दिख रहे हैं. दूसरी तरफ कप्तान विराट कोहली भी लय में नजर आ रहे हैं.


हां, एक चिंता रोहित शर्मा को लेकर जरूर है. न्यूजीलैंड के खिलाफ वैसे भी रोहित का बल्ला ज्यादा नहीं चला है. कीवी टीम के खिलाफ खेले गए 11 टी-20 मैचों में रोहित ने 21.30 की औसत से 213 रन बनाए हैं. इन 11 मैचों में सिर्फ तीन बार रोहित दहाई के आंकड़े में पहुंचे सके हैं और इन तीन में से दो बार वह अर्धशतक बनाने में सफल रहे हैं.


टीमें इस प्रकार हैं-


भारत: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, केएल राहुल, मनीष पांडे, ऋषभ पंत, संजू सैमसन, श्रेयस अय्यर, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, शार्दुल ठाकुर, नवदीप सैनी, वॉशिंगटन सुंदर.


न्यूजीलैंड: केन विलियमसन (कप्तान) , मार्टिन गप्टिल, रॉस टेलर, स्कॉट कजेलेजिन, कॉलिन मुनरो, कॉलिन डी ग्रैंडहोम, टॉम ब्रूस, डेरिल मिशेल, मिशेल सेंटनेर, टिम सीफर्ट , हामिश बेनेट, ईश सोढ़ी, टिम साउदी, ब्लेयर टिक्नेर.