SmartPhone यूज करते हैं तो बैटरी और चार्जर को लेकर बरतें ये सावधानियां
 

SmartPhone User Manual : इन दिनों अधिकांश लोग स्‍मार्टफोन SmartPhone का ही इस्‍तेमाल करते हैं। ढेर सारी सुविधाओं के चलते ये फोन सभी की पसंद हैं लेकिन जब इन फोन्‍स से हादसे होते हैं तो बड़ा नुकसान हो जाता है। कभी बैटरी में ब्‍लास्‍ट हो जाता है तो कभी फोन बार-बार डिस्‍चार्ज हो जाता है और आपकी अहम बात अधूरी रह जाती है। छोटी सी बात का ख्‍याल ना रखने पर जान तक चली जाती है।



अगर आपका फोन डिस्चार्ज हो जाता है तो बैटरी को निकालकर उसके साथ छेड़खानी ना करें। कई बार लोग बैटरी निकालकर उसे दूसरे तरीकों से चार्ज करने की कोशिश करते हैं। इसका बड़ा खामियाजा उन्हें उठाना पड़ता है।


हाल ही में मंदसौर में ऐसी ही एक घटना में व्यक्ति की गलती के कारण बैटरी फटने की समस्या आई। मंदसौर में हुई घटना के संबंध में व्यक्ति ने बताया कि बैटरी डिस्चार्ज होने पर उसने मोबाइल से बैटरी निकालकर उसे पत्थर पर घिस कर चार्ज करने की कोशिश की। इसके बाद बैटरी फट गई।


हम सभी फोन का उपयोग करते हैं। इसलिए फोन, बैटरी और चार्जर को लेकर आपको खासतौर पर सावधानी बरतनी चाहिए।


इन बातों का रखें ध्यान


- अगर आपका फोन गर्म होता है तो इसे नजरअंदाज ना करें।


- बैटरी और चार्जर में कोई समस्या हो तो उसे तुरंत कंपनी के अधिकृत सेंटर में ठीक करवाएं।


- बैटरी अगर फूल गई है तो तुरंत उसे बदल दें।


- फोन की बैटरी खराब होने पर नकली बैटरी ना लगवाएं।


- अगर आपके पास जियो फोन है तो उसके साथ मिले चार्जर का ही उपयोग करें। किसी भी डूप्लीकेट चार्जर का उपयोग ना करें।


- फोन की बैटरी निकालकर किसी दूसरे चार्जर से चार्ज ना करें।


- मोबाइल को पूरी रात चार्जिंग पर लगाकर ना रखें।


- जियो फोन में किसी भी प्रकार की दिक्कत होने पर रिलायंस जियो के अधिकृत सेंटर पर ही रिपेयरिंग करवाएं।