वोडाफोन के 5 सबसे सस्ते प्लान, डेटा-कॉलिंग सबकुछ, कीमत 19 रुपये से शुरू

नई दिल्ली
देश की दिग्गज टेलिकॉम कंपनी वोडाफोन आइडिया अपने ग्राहकों को अलग-अलग कीमत और अलग-अलग वैलिडिटी वाले कई प्रीपेड प्लान ऑफर करती है। ग्राहक अपने बजट के हिसाब से इनमें से अपनी पसंद का प्लान चुन सकते हैं। हालांकि प्रीपेड प्लान इतने सारे हैं कि कई बार ग्राहक कन्फ्यूज हो जाते हैं कि कौन से प्लान उनके लिए सही है। यहां हम आपको वोडाफोन आइडिया के पांच सबसे सस्ते प्रीपेड प्लान्स के बारे में बता रहे हैं। इनकी कीमत 19 रुपये से शुरू होकर 269 रुपये तक जाती है और वैलिडिटी 2 दिन से 56 दिन तक की है। वोडाफोन आइडिया का 19 रुपये वाला प्रीपेड प्लान
वोडाफोन के सबसे सस्ते प्लान की कीमत 19 रुपये है। इस प्लान में ग्राहकों को 2 दिन की वैलिडिटी मिलती है। ग्राहकों को 200MB डेटा के अलावा अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा भी मिलती है। इसके अलावा वोडाफोन प्ले और Zee 5 जैसे ऐप्स का सब्सक्रिप्शन भी मिलता है।

वोडाफोन आइडिया का 129 रुपये वाला प्रीपेड प्लान
वोडाफोन आइडिया के 129 रुपये वाले प्लान में ग्राहकों को 14 दिन की वैलिडिटी मिलती है। इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग, 2 जीबी डेटा और 300 एसएमएस की सुविधा दी जाती है। इसके अलावा वोडाफोन प्ले और Zee 5 जैसे ऐप्स का सब्सक्रिप्शन भी मिलता है।

वोडाफोन आइडिया का 149 रुपये वाला प्रीपेड प्लान
यह प्लान काफी हद तक 129 रुपये वाले प्लान जैसा ही है, हालांकि इसमें वैलिडिटी 28 दिन की है। प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग, 2जीबी डेटा और 300 एसएमएस की सुविधा दी जाती है। इसके अलावा वोडाफोन प्ले और Zee 5 जैसे ऐप्स का सब्सक्रिप्शन भी मिलता है।

वोडाफोन आइडिया का 199 रुपये वाला प्रीपेड प्लान
199 रुपये वाले प्लान में ग्राहकों को 21 दिन की वैलिडिटी मिलती है। यह प्लान उन लोगों के लिए है जो थोड़ा ज्यादा डेटा इस्तेमाल करते हैं। प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग के अलावा हर रोज 1 जीबी डेटा और 100 एसएमएस प्रतिदिन मिलते हैं। इसके अलावा वोडाफोन प्ले और Zee 5 जैसे ऐप्स का सब्सक्रिप्शन भी मिलता है।

वोडाफोन आइडिया का 269 रुपये वाला प्रीपेड प्लान
यह प्लान उन लोगों के लिए है जो ज्यादा दिन की वैलिडिटी चाहते हैं। 269 रुपये में ग्राहकों को 56 दिन की वैलिडिटी मिलती है। प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग के अलावा 6 जीबी डेटा और 600 एसएमएस मिलते हैं। इसके अलावा वोडाफोन प्ले और Zee 5 जैसे ऐप्स का सब्सक्रिप्शन भी मिलता है।