24 कैरेट सोने का भाव 266 रुपए बढ़कर 41484 रुपए प्रति 10 ग्राम हुआ

नई दिल्ली. सोने के भाव में गुरुवार को 266 रुपए की तेजी आई। दिल्ली सर्राफा बाजार में 24 कैरेट सोने का भाव 41,484 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया। बुधवार को 41,218 रुपए था। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्ट (कमोडिटीज) तपन पटेल का कहना है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का रेट बढ़ने और डॉलर के मुकाबले रुपए में कमजोरी आने की वजह से भारतीय बाजार में सोने की कीमत में तेजी आई।



इन्वेस्टर सुरक्षित निवेश के तौर पर सोने में पैसा लगा रहे
दूसरी ओर चांदी का भाव 55 रुपए घटकर 46,630 रुपए प्रति किलो रहा। बुधवार को 46,685 रुपए था। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का भाव 1,574 डॉलर प्रति औंस और चांदी का 17.64 डॉलर प्रति औंस दर्ज किया गया। पटेल का कहना है कि कोरोनावायरस के मामले बढ़ने की वजह से इन्वेस्टर सुरक्षित निवेश के तौर पर सोने में पैसा लगा रहे हैं।