मुंबई. एसबीआई की क्रेडिट यूनिट एसबीआई कार्ड्स का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 2 मार्च को खुलेगा। यह आईपीओ करीब नौ हजार करोड़ रुपए (1.25 अरब डॉलर) का होगा। 18% मार्केट हिस्सेदारी के साथ एसबीआई कार्ड्स देश की दूसरी सबसे बड़ी क्रेडिट कार्ड कंपनी है। कंपनी के प्रॉस्पेक्ट्स में दी जानकारी के अनुसार एसबीआई कार्ड्स 500 करोड़ रुपए के नए शेयर जारी करेगी और 13.05 करोड़ शेयर बेंचेगी।
आईपीओ की बोली प्रक्रिया 5 मार्च को बंद होगी
बोली प्रक्रिया 5 मार्च को बंद हो जाएगी। एसबीआई कार्ड्स में एसबीआई के पास 76% हिस्सेदारी है जबकि बाकी हिस्सेदारी कार्लाइल ग्रुप के पास है। कोटक महिंद्रा कैपिटल, एक्सिस कैपिटल, डीएसपी मेरिल लिंच, नोमुरा फाइनेंशियल एडवायजरी, एसएसबीसी सिक्योरिटीज और एसबीआई कैपिटल मार्केट आईपीओ इश्यू के लीड मैनेजर हैं।