अमेरिकी ग्रॉसरी स्टोर में गोलीबारी, हरियाणा निवासी मनिंदर की मौत

वाशिंगटन, प्रेट्र। अमेरिका के लॉस एंजिलिस में नकाबपोश हमलावर ने शनिवार सुबह एक ग्रॉसरी स्टोर  (Grocery Store) में गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया। इस हमलेे में वहां काम करने वाले भारतीय मनिंदर सिंह साही (Maninder Singh Sahi) की गोली मारकर हत्या कर दी। हरियाणा के करनाल निवासी 31 वर्षीय मनिंदर दो बच्‍चों के पिता हैं। अमेरिका में उनके रिश्तेदारों का कहना है कि अपने परिवार में कमाने वाले एकमात्र सदस्‍य मनिंदर थे। वे यहां से अपने परिवार को पैसे भेजते थे।



लूट से जोड़ मामले की जांच कर रही पुलिस


मनिंदर छह माह पहले ही अमेरिका आए थे और यहां राजनीतिक शरण मांगी थी।  मनिंदर कैलिफोर्निया के लॉस एंजिलिस शहर में 7-इलेवन ग्रॉसरी स्टोर में कैशियर के तौर पर काम करते थे। घटना को लूट से जोड़कर पुलिस मामले की जांच कर रही थी। शनिवार सुबह 5.43 बजे यह घटना घटी। पुलिस के मुताबिक, लूट के इरादे से सेमी ऑटोमैटिक बंदूक के साथ स्‍टोर में आए और गोलीबारी के दौरान मनिंदर की जान ले ली। घटना के वक्‍त ग्रॉसरी स्टोर में दो ग्राहक थे। गोली लगने से ये ग्राहक भी जख्‍मी हैं। पुलिस ने बताया कि संदिग्ध हमलावर अश्वेत और बालिग है। उसने अपना चेहरा आंशिक रूप से ढक रखा था। गल्‍फ न्‍यूज के अनुसार, फुटेज को देखते हुए एक संदिग्‍ध गिरफ्तार कर लिया गया है। 


 

 


शव को भारत भेजने में जुटा है भाई


मनिंदर के भाई ने शव भारत भेजने के लिए चंदा जुटाने के मकसद से गोफंड पेज (Gofund) बनाया है। अभी तक 18 हजार डॉलर (करीब 13 लाख रुपये) जुटाए जा चुके हैं। उसके भाई ने रविवार को गोफंड पेज पर लिखा, मनिंदर के बच्चों की उम्र पांच और नौ साल है। मैं उसके शव को भारत भेजने के लिए मदद चाहता हूं ताकि आखिरी बार पत्नी और बच्चे उसका चेहरा देख सकें।