बांग्लादेश की जूनियर टीम ने वर्ल्ड कप जीतकर सीना चौड़ा किया तो सीनियर टीम ने किया शर्मसार

रावलपिंडी. बांग्लादेश (Bangladesh) की जूनियर टीम ने एक दिन पहले ही क्रिकेट इतिहास में नया अध्याय लिखा. भारत को हराकर पहली बार अंडर 19 वर्ल्ड कप (Under 19 World Cup) का खिताब जीता. ये उनके लिए ‌सिर्फ अंडर 19 का वर्ल्ड कप ही नहीं, बल्कि ‌क्रिकेट इतिहास का उनका पहला वर्ल्ड कप है. पूरा बांग्लादेश जश्न में डूबा हुआ है. अपने हीरो के स्वागत की तैयारियों में जुट गया है. अभी इस जीत के जश्न का खुमार सही से उतरा भी नहीं था कि सीनियर टीम ने शर्मसार कर दिया. टेस्ट मैच खेलने पाकिस्तान गई बांग्लादेश की सीनियर टीम को मेजबान ने पारी और 44 रन के बड़े अंतर से हराया.



बांग्लादेश की टीम पहले टेस्ट सीरीज के लिए सुरक्षा के कारणों से पाकिस्तान का दौरा नहीं करना चाहती थी, मगर दो टेस्ट मैचों की सीरीज को एक साथ न करवाकर अलग अलग करवाने की शर्त पर बांग्लादेश ने पाकिस्तान (Pakistan) का दौरा किया और पहला मैच बुरी तरह से हार गई. सीरीज का दूसरा मैच अप्रैल में खेला जाएगा. बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 233 रन बनाए. जिसके जवाब में पाकिस्तान ने पहली पारी में 445 रन बनाकर मेहमान टीम पर दबाव बना दिया. इसके बाद पाक गेंदबाजों ने बांग्लादेश की दूसरी पारी को भी 165 रन पर ही समेट दिया. हैट्रिक लेने वाले नसीम शाह (Naseem Shah) प्लेयर ऑफ द मैच रहे.


पाकिस्तानी गेंदबाजों का कहर


दोनों पारियों में पाकिस्तानी गेंदबाजों का कहर बांग्लादेश पर टूटा. पहली पारी में शाहीन शाह अफरीदी ने 53 रन पर चार विकेट लिए. मोहम्मद अब्बास और हैरिस सोहेल को दो- दो सफलता और नसीम शाह को एक सफलता मिली. बांग्लादेश की पहली पारी में सर्वाधिक 63 रन मोहम्मद मि‌थुन ने बनाए. उनके बाद नजमुल हुसैन ने 44 और लिटन दास (Liton Das) ने 33 रन की पारी खेली. वहीं बांग्लादेश की दूसरी पारी इससे भी अ‌धिक निराशजनक रही. दूसरी पारी में मेहमान की ओर से सर्वाधिक 41 रन कप्तान मोमिनुल हक ने बनाए. पाकिस्तान के युवा गेंदबाज नसीम शाह ने हैट्रिक सहित 26 रन पर चार विकेट और यासिर शाह ने 58 रन पर चार विकेट लिए.


 

पा‌‌किस्तान की ओर से 2 शतक और 2 अर्धशतक
पाकिस्तान खेमे से दो शतक और 2 अर्धशतक निकले. सलामी बल्लेबाज शान मसूद (Shan Masood) ने 100 और बाबर आजम ने 143 रन की पारी खेली. वहीं असद शफीक ने 65 और हैरिस सोहेल ने 75 रन की पारी खेलकर पाकिस्तान की पहली पारी को 445 रन तक पहुंचाया.