भोपाल रेलवे स्टेशन पर हादसा : ओवरब्रिज की सीढ़ियां गिरने से कई घायल, एक की हालत गंभीर

भोपाल.भोपाल रेलवे स्टेशन (Bhopal Railway Station) पर बड़ा हादसा हो गया है. यहां स्टेशन पर ओवरब्रिज की सीढ़ियां ढहने से तकरीबन नौ यात्री घायल हो गए. एक यात्री की हालत गंभीर बताई जा रही है. घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया है. रेलवे और प्रशासन फौरन राहत कार्य में जुट गया है. इससे पहले हादसे में एक यात्री के मारे जाने की बात सामने आई थी, जिसकी पुष्टि नहीं की जा सकी. हादसे की जांच के आदेश दे दिए गए हैं.


भोपाल स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर तीन पर ओवरब्रिज की सीढ़ियां ढह गईं. इसके मलबे की चपेट में कई यात्री आ गए. रेलवे प्रशासन ने सात से आठ यात्रियों के घायल होने की बात कही है. इनमें से एक की हालत गंभीर बनी हुई है. घायलों को भोपाल के हमीदिया हॉस्पिटल और पुराने भोपाल के चिरायु हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. मौके पर मौजूद रेलवे स्टाफ औऱ स्टेशन पर मौजूद यात्रियों ने बिना देर किए ऑटो और एंबुलेंस से घायलों को अस्पताल पहुंचाया.

रेलवे के PRO बोले- कैजुअल्‍टी की सूचना नहीं
भोपाल स्‍टेशन पर हादसे के बाद रेलवे ने आधिकारिक बयान दिया है. रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी आईएम सिद्दीकी ने सात से आठ लोगों के घायल होने की बात कही है. उन्‍होंने हादसे में किसी भी यात्री की मौत होने की बात को खारिज किया है. हादसे के कारण रेलवे यातायात भी प्रभावित हुआ है.


तत्‍काल राहत कार्य शुरू
जानकारी के मुताबिक, हादसे के तुरंत बाद राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिए गए. रेलवे प्रशासन ने आनन-फानन में घायलों को अस्‍पताल पहुंचाना शुरू कर दिया. रेलवे के एक अधिकारी ने News 18 से इस हादसे की जांच कराने की बात कही है. सीढ़ियां गिरने के तुरंत बाद वहां से मलबा हटाने का काम भी शुरू कर दिया गया.

MP के मंत्री बोले- केंद्र को लिखेंगे चिट्ठी
भोपाल रेलवे स्‍टेशन पर हादसे के बाद मध्‍य प्रदेश के कानून मंत्री पीसी शर्मा ने कहा कि वह इस बाबत रेल मंत्री और रेल विभाग को पत्र लिखेंगे. उन्‍होंने कहा कि वह केंद्र से रेलवे ब्रिज और फ्लाईओवर की जांच कराने की मांग करेंगे, जिससे इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति न हो. पीसी शर्मा ने प्रशासनिक जांच कराने की बात कही है