बिग बॉस 13 से एविक्ट होने के बाद शेफाली जरीवाला ने बड़ा खुलासा किया था. एक्ट्रेस ने कहा था कि आसिम ने हिमांशी से पहले उन्हें अप्रोच करने की कोशिश की थी. शेफाली के इस खुलासे पर अब हिमांशी खुराना का रिएक्शन आया है. हिमांशी ने बताया कि वे शेफाली जरीवाला की ये बात सुनकर स्पीचलेस हो गई थीं.
पिंकविला से बातचीत में हिमांशी खुराना ने कहा- मैं शेफाली जरीवाला की इज्जत करती हूं. लेकिन मैं आसिम को लेकर उनके दावे को सुनकर हैरान थी. ऐसा कुछ भी नहीं था. मुझे नहीं पता क्यों शेफाली ने ऐसी बात कही थीं. क्यों शेफाली ने ऐसा महसूस किया था? ये तो सिर्फ शेफाली को ही पता होगा. मैं उनकी इज्जत करती हूं क्योंकि मेरा उनके साथ अच्छा बॉन्ड था.\
सच कहूं तो मैं आसिम और उनके बीच फंस गई थी. क्योंकि मेरा दोनों के साथ ही अच्छा बॉन्ड था. दोनों स्ट्रॉन्ग थे. मैं दोनों को मिलवाने का काम कर रही थी. उनका आपस में तनाव था लेकिन मेरी वजह से वे एक-दूसरे के साथ अच्छे बने हुए थे. जहां तक शेफाली पर ट्राई करने की बात है, ऐसा कभी नहीं हुआ. मैं आसिम से ज्यादा क्लोज थी. मैं उसकी ज्यादा चिंता करती थी. मैं इस बात का आश्वासन जरूर दे सकती हूं कि जो भी शेफाली ने कहा ऐसा कुछ कभी नहीं हुआ.''
क्या कहा था शेफाली जरीवाला ने?
शेफाली ने कहा था- शुरुआत में असीम ने मुझे अप्रोच करने की कोशिश की थी. हालांकि, असीम ने कभी सीधे तौर पर मुझे कुछ नहीं कहा, लेकिन घरवाले उसकी मंशा समझने लगे थे. हालांकि, मैंने असीम को शुरुआत में क्लियर कर दिया था कि मैं उससे बहुत बड़ी हूं. मैंने असीम को ये भी बता दिया था कि मैं शादीशुदा हूं और उसमें बिल्कुल भी इंट्रेस्टेड नहीं हूं.