रश्मि देसाई (Rashami Desai) और सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) का रिश्ता कैसा है, ये बात किसी से भी छिपी नहीं है। ये दोनों 'बिग बॉस 13' में लड़ाई झगड़े के अलावा प्यार भरी नोकझोंक करते भी दिखाई दिए। यहां तक कि जब घरवालों से मिलने उनके अपने घर में आए थे तो रश्मि भावुक होकर रोने भी लगी थीं। रश्मि को यूं रोता देख सिद्धार्थ भावुक हो गए थे और अपने हाथों से उन्हें पानी पिलाया था। इस बीच 'बिग बॉस' का एक प्रोमो वीडियो आया है जिसमें सिद्धार्थ शुक्ला बातों बातों में रश्मि के साथ शादी करने का इशारा दे रहे हैं।
मीडिया से सवाल जवाब वाला प्रोमो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में अरहान से ब्रेकअप की बात जैसी ही रश्मि ने स्वीकारी तो पत्रकार ने एक सवाल पूछा। इस सवाल का जवाब देते हुए सिद्धार्थ ने शादी की ओर इशारा किया। अरहान से ब्रेकअप की बात जैसे ही रश्मि ने कबूली तो पत्रकार ने रश्मि से कहा- 'मतलब आप अभी सिंगल हो और मिंगल होने के लिए तैयार हो।' इस पर रश्मि ने कुछ नहीं कहा।
इसके बाद पत्रकार ने कहा- 'यहां पर सिद्धार्थ भी हैं जो मिंगल होने के लिए तैयार हैं।' इसके बाद सिद्धार्थ कहते हुए नजर आ रहे हैं- 'फिलहाल यहां पर हैं लेकिन अगर वो कुछ और कहेंगी तो फिर कुछ और होगा।' ये बात कहते हुए सिद्धार्थ रश्मि की तरफ देखने लगते हैं और मुस्कुराते हैं। वहीं रश्मि भी उन्हें देखने लगती हैं। शो की शुरुआत में सिद्धार्थ और रश्मि का बहुत झगड़ा होता था लेकिन अब कम हो गया है। ये दोनों कई बार एक दूसरे से अपनी निजी जिंदगी की बातें करते भी दिखे।
रश्मि और सिद्धार्थ ने बिग बॉस में आने से पहले एक दूसरे के साथ 'दिल से दिल तक' सीरियल में भी आए थे। इस सीरियल में सिद्धार्थ की मां का रोल वैष्णवी महंत ने निभाया था। वैष्णवी ने इनके रिश्ते पर कहा था- दोनों की पर्दे पर और पर्दे के पीछे गजब की केमिस्ट्री थी। मुझे लगता है कि रश्मि सिद्धार्थ को बहुत पसंद करती हैं। हम लोग उनके चेहरे पर वो देख भी सकते हैं।
वैष्णवी ने आगे कहा था- 'हम लोग उनके चेहरे पर वो देख भी सकते हैं। सिद्धार्थ बहुत हैंडसम हैं और रश्मि बहुत सुंदर हैं। कई बार हम लोग सेट पर यही सोचते थे कि दोनों शादीशुदा नहीं हैं इसलिए इन दोनों को शादी कर लेनी चाहिए। हमेशा हम लोगों को लगता था कि यह दोनों एक दूसरे के लिए बेस्ट हैं। मैं हमेशा यही कहती थी कि जब भी सिद्धार्थ शादी करे तो उन्हें अपने आप पर थोड़ा काबू करना होगा। रश्मि शांत स्वभाव की हैं जो उनके लिए अच्छा है।'