दिल्ली कैपिटल्स के मालिक ने भड़ककर कहा, 'पंत को क्या बेंच पर बिठाने के लिए लेकर गए थे'

इस साल के आखिर में ऑस्ट्रेलिया में T20 विश्वकप होना है. इसके लिए भारतीय टीम इस समय एक विकेटकीपर बल्लेबाज की तलाश में है. एमएस धोनी के जाने के बाद से भारतीय टीम ने ऋषभ पंत को कई बार आज़माया, लेकिन वो उम्मीदों पर पूरी तरह से खरे नहीं उतर सके. इस वजह से पंत को न्यूज़ीलैंड सीरीज़ में एक भी मौका नहीं मिल सका.



पंत को न्यूज़ीलैंड दौरे पर एक भी मैच नहीं खिलाने की वजह से आईपीएल में उनकी टीम के ओनर ने सवाल उठाए हैं. जिंदल साउथ वेस्ट स्पोर्ट्स के मालिक पार्थ जिंदल ने पंत और अश्विन, दोनों को ही नज़रअंदाज़ किए जाने पर नाराज़गी जताई है.


सिर्फ टेस्ट टीम का हिस्सा हैं अश्विन


दरअसल अश्विन मौजूदा भारतीय टीम में सिर्फ टेस्ट टीम का हिस्सा हैं, जबकि वनडे और टी20 में उनकी जगह नहीं बन रही.


अश्विन के अलावा दिल्ली टीम के मालिक ने ऋषभ पंत को टीम से बाहर रखने पर भी सवाल खड़े किए.


पहली बार आईपीएल की किसी टीम के ओनर ने भारतीय टीम के चयन पर सवाल उठाए हैं. पंत को टीम इंडिया के साथ न्यूज़ीलैंड भेजा तो गया था. लेकिन राहुल की कमाल की फॉर्म देखते हुए उन्हें टीम इंडिया में मौका नहीं मिल सका. राहुल को कप्तान और टीम ने विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी सौंपी, जिसे उन्होंने बखूबी निभाया.


ऋषभ पंत को पिछले साल वनडे विश्वकप के बाद से ही एक के बाद एक लगातार कई मौके मिले हैं. लेकिन वो उस स्तर का प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं, जैसी उनसे उम्मीद है.


ऋषभ पंत आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स टीम का हिस्सा हैं, जबकि अश्विन को दिल्ली ने इस सीज़न के लिए अपने साथ जोड़ा है.