नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन अपनी हाज़िर जवाबी के लिए काफी मशहूर हैं. वो अक्सर पैपराजी और मीडिया से भी मज़ाक करते नज़र आते हैं. अब उन्होंने तैमूर से हुई अपनी पहली मुलाकात का ज़िक्र किया है. दरअसल हाल ही में कार्तिक से तैमूर से हुई मुलाकात के बारे में पूछा गया. जिसका जवाब उन्होंने बड़े ही मज़ाकिया अंदाज़ में दिया.
करीना कपूर खान और सैफ अली खान के बेटे तैमूर अली खान अपनी क्यूटनेस की वजह से बेहद कम उम्र में ही किसी स्टार से कम नहीं हैं. यही वजह थी कि जब कार्तिक आर्यन से मुलाकात के बारे में पूछा गया तो उन्होंने मज़ाक में कहा कि जब वो पहली बार तैमूर से मिले तो बातचीत अच्छी रही थी. इसके बाद कार्तिक ने कहा कि तैमूर ने सिर्फ 'का का का का' कहा.
मज़ाक करने के बाद कार्तिक ने कहा कि दरअसल वो करीना के बेटे से चंडीगढ़ में मिले थे. उन्होंने बताया कि वो वहां 'दोस्ताना 2' की शूटिंग कर रहे थे और करीना, आमिर खान स्टारर 'लाल सिंह चड्ढा' में व्यस्त थीं. उस दौरान करीना के साथ तैमूर भी थे. कार्तिक ने कहा कि वो तैमूर के साथ तस्वीर लेना भूल गए, लेकिन अगली बार वो ज़रूर लेंगे.
कार्तिक के फिल्मों की बात करें तो हाल ही में आई उनकी फिल्म 'लव आज कल' सिनेमाघरों में कुछ खास नहीं कर पाई. इम्तियाज़ अली के निर्देशन में बनी इस फिल्म में कार्तिक के साथ सारा अली खान भी थीं. ये फिल्म सैफ और दीपिका पादुकोण की फिल्म 'लव आज कल' का रीमेक थी.