कोरोना को 7 साल की बच्ची ने दी मात, मासूम की हिम्मत के आगे पस्त हुआ 2118 लोगों की जान लेने वाला वायरस

पेइचिंग
कोरोना वायरस  के संक्रमण से पूरी दुनिया भयभीत है। इसके संक्रमण से अकेले चीन  में 2100 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं एक सात साल की बच्ची ने इस जानलेवा संक्रमण को मात देने में सफल हुई है। चीन में कोरोना वायरस से संक्रमित हुए सात माह के बच्चे को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। मीडिया ने इस बात की जानकारी दी। दक्षिण-पश्चिम चीन के चोंगक्विंग नगर पालिका में कोरोनो वायरस से संक्रमित बच्चे का यहां के अस्पताल में इलाज चल रहा था, पूर्ण रूप से स्वस्थ होने के बाद बुधवार को उसे छुट्टी दे दी गई।



समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, चोंगक्विंग में सबसे कम उम्र के मरीज का यह पहला मामला था, बच्चे में कोरोनावायरस से संक्रमण की पुष्टि 3 फरवरी को हुई थी।

चोंगक्विंग हेल्थ कमीशन के डेप्टी पार्टी सचिव शिआ पेई ने कहा, ‘अस्पतला ने बच्चे के उपचार के लिए विशेष चिकित्सक टीम का गठन किया था। इलाज में सबकुछ ठीक रहा और पूर्ण रूप से स्वस्थ होने के बाद आज (बुधवार) सुबह बच्चे को छुट्टी दे दी गई।’

मीडिया के अनुसार, चोंगक्विंग में मंगलवार तक कोरोनावायरस से संक्रमण के कुल 296 मामलों की पुष्टि हुई थी। इनमें से 254 लोगों पूर्ण रूप से स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है।


कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 2,118 हुई
चीन में घातक कोरोना वायरस के कारण 114 और लोगों की मौत होने के साथ ही मृतक संख्या बढ़कर 2,118 हो गई है। इसके साथ ही संक्रमण के कुल पुष्ट मामलों की संख्या बढ़कर 74,576 हो गई है। चीनी प्राधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी। चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग (एनएचसी) ने बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण के रोजाना दर्ज होने वाले मामलों में गिरावट आई है और इसके 394 मामले सामने आए।

इस संक्रमण का पहला मामला दिसंबर में दर्ज किया गया था। तब से यह आंकड़ा सबसे कम है। एनएचसी ने बताया कि 31 प्रांतीय स्तर के क्षेत्रों में बुधवार को 114 लोगों की मौत हुई।

चीनी मुख्यभूमि में इसके कुल 74,576 मामलों की पुष्टि हुई है और इस घातक बीमारी से 2,118 लोगों की मौत हो गई। आयोग ने बताया कि 4,922 लोगों के इस वायरस से संक्रमित होने का संदेह है। उसने बताया कि इस विषाणु के कारण हुबेई में 108 और हेबेई, शंघाई, फुजियान, शनदोंग, युन्नान और शानक्सी में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई।