Kumbh Sankranti 2020: कुंभ संक्रांति पर करें ये काम, बढ़ेगा मान, सम्मान, मिलेगा शुभ फल

कुंभ संक्रांति (Kumbh Sankranti 2020): हिंदू पंचांग के अनुसार आज 13 फरवरी को कुंभ संक्रांति है. हिंदू धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, कुंभ संक्रांति का काफी महत्व होता है. हर साल सूर्य की गति में बदलाव के कारण ही कुंभ संक्रांति लगती है. मान्यता है कि कुंभ संक्रांति के दिन हिंदू धर्म के सभी देवता पवित्र नदियों गंगा, यमुना, सरस्वती, गोदावरी, शिप्रा में स्नान का पुण्य लेने आते हैं. यही वजह है कि इस संक्रांति का महत्व हिंदू धर्म के लोगों के लिए काफी बढ़ जाता है. संक्रांति पर कुंभ मेला भी लगता है. ..

कुंभ संक्रांति का शुभ मुहूर्त:
कुंभ संक्रांति की तारीख: 13 फ़रवरी गुरुवार को कुंभ संक्रांति मनाई जा रही है.
कुंभ संक्रांति की शुरुआत: सुबह 9 बजकर 22 मिनट से संक्रांति लग जाएगी.कुंभ संक्रांति का समापन: दोपहर 3 बजकर 18 मिनट तक रहेगी.
इसकी कुल अवधि 5 घंटे 56 मिनट है.


कुंभ संक्रांति का महा पुण्य काल:
कुंभ संक्रांति का महापुण्य काल: दोपहर 1 बजकर 27 मिनट से शुरू होगा.
कुंभ संक्रांति का महापुण्य काल समापन: दोपहर 3 बजकर 18 मिनट पर खत्म हो जाएगा.