LIVE संसद में सीएए पर विपक्ष का हंगामा, विपक्ष ने लगाए गोली मारना बंद करो के नारे

 



संसद में आज राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा होनी है। सदन की कार्यवाही के शुरू होते ही विपक्ष ने शाहीन बाग, जामिया हिंसा, सीएए, एनआरसी को लेकर हंगामा किया। लोकसभा में जैसे ही एक सवाल का जवाब देने के लिए वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर उठे विपक्ष ने गोली मारना बंद करो के नारे लगाकर उनका विरोध किया। वहीं हंगामे के कारण 2 बजे तक के लिए राज्यसभा स्थगित हो गई है



लोकसभा में विपक्षी सांसदों ने लगाए संविधान को बचाओ के नारे


कांग्रेस के नेता प्रतिपक्ष अधीर रंजन चौधरी ने कहा, 'देश के आम लोग संविधान को बचाने के लिए प्रदर्शन कर रहे हैं। वह संविधान को पकड़कर विरोध कर रहे हैं और राष्ट्रीय गान गा रहे हैं लेकिन उनपर गोलियां चलाई जा रही हैं। बेदर्दी से भारत के लोगों को मारा जा रहा है।' वहीं लोकसभा में विपक्षी सांसदों ने 'संविधान को बचाओ, हमारे भारत को बचाओ। नो टू सीएए' के नारे लगाए।


हम जामिया के बच्चों के साथ हैं: ओवैसी


लोकसभा में सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि हम जामिया के बच्चों के साथ हैं। ये हुकुमत बच्चों पर जुल्म कर रही है। ये जानते हैं कि एक बच्चे की आंख चली गई, बेटियों को मार रहे हैं, शर्म नहीं है इनको बच्चों को मार रहे हैं गोलियां मार रहे हैं।


लोकसभा 1.30 बजे तक स्थगित


एआईएमआईएम के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने लोकसभा में शाहीन बाग में हुई फायरिग का मुद्दा उठाया और कहा कि मैं शाहीन और जामिया के छात्रों के साथ हूं। विपक्ष के नेता लोकसभा में लगातार सीएए का मुद्दा उठाने की कोशिश कर रहे हैं। स्पीकर ने कहा कि इस मुद्दे पर रात के 12 बजे तक पहले ही चर्चा हो चुकी है। हंगामे की बीच लोकसभा की कार्यवाही दोपहर 1:30 बजे तक स्थगित।


राज्यसभा में हंगामा, 2 बजे तक स्थगित


राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (एनपीआर) और संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) का मुद्दा उठाने की मांग कर रहे विपक्षी सदस्यों के हंगामे के कारण राज्यसभा की बैठक सोमवार को एक बार के स्थगन के बाद दोपहर दो बजे तक स्थगित । कांग्रेस सांसद गुलाम नबी आजाद ने कहा कि क्या 267 रूल की इजाजत नहीं दी जा सकती? पूरा देश दो महीनों से सड़कों पर है। 

 



राज्यसभा स्थगित


विपक्ष के हंगामे के कारण राज्यसभा दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित हो गई है। 


विपक्ष ने लगाए अनुराग ठाकुर शर्म करो के नारे


लोकसभा में जैसे ही वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर एक सवाल का जवाब देने के लिए उठे तो विपक्ष ने गोलीा मारना बंद करो, अनुराग ठाकपर शर्म करो, शर्म करो के नारे लगाकर हूंटिंग की। दरअसल 27 जनवरी को दिल्ली की एक रैली में ठाकुर ने कहा था कि देश के गद्दारों को गोली मारो। इसे लेकर ही विपक्ष संसद में हंगामा कर रहा है।