मलेशिया में इमरान ख़ान ने कहा, भारत की धमकी का नुक़सान नहीं होने देंगे

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान ख़ान मलेशिया के दो दिवसीय दौरे पर हैं.



मंगलवार को मलेशियाई पीएम महातिर मोहम्मद और इमरान ख़ान ने मुलाक़ात के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस प्रेस कॉन्फ़्रेंस में दोनों नेताओं ने आपसी सहयोग के बारे में बताया और पत्रकारों के सवालों का जवाब भी दिया.


एक पत्रकार ने इमरान ख़ान से पूछा कि क्या वो मलेशिया से पाम तेल की ख़रीदारी बढ़ाएंगे? इस सवाल के जवाब में इमरान ख़ान ने कहा, ''मलेशिया ने कश्मीर में पाकिस्तान का समर्थन किया तो भारत ने धमकी दी और पाम तेल की ख़रीदारी बंद कर दी. हम मलेशिया से पाम तेल का आयात बढ़ाएंगे ताकि मलेशिया को कम से कम नुक़सान हो.''


इमरान ख़ान ने भारत की धमकी की बात कही तो महातिर मोहम्मद मुस्कुराने लगे. पाकिस्तानी पीएम ने मलेशिया में आयोजित इस्लामिक समिट में नहीं आने को लेकर भी इस प्रेस कॉन्फ़्रेंस में सफ़ाई दी.


इमरान ख़ान 19 दिसंबर को कुआलालंपुर में आयोजित इस्लामिक समिट में सऊदी अरब के कहने पर नहीं गए थे. हालांकि इमरान ख़ान ने इस समिट में आने के लिए आमंत्रण स्वीकार कर लिया था.