नई Maruti Ignis हुई लॉन्च, कीमत 4.89 लाख से शुरू

नई दिल्ली
Maruti Suzuki ने मंगलवार को नई Ignis लॉन्च कर दी। इसकी कीमत 4.89 लाख से 7.19 रुपये है।Maruti Suzuki  को हाल में हुए ऑटो एक्सपो में पेश किया गया था। नई Maruti Ignis सिर्फ पेट्रोल इंजन में बाजार में उतारी गई है। इसमें बीएस6 कम्प्लायंट पेट्रोल इंजन दिया गया है। साथ ही नई इग्निस में कुछ कॉस्मेटिक बदलाव किए गए हैं, जो इसे फ्रेश लुक देते हैं।

डिजाइन में हुए बदलाव की बात करें, तो नई इग्निस का ओवरऑल प्रोफाइल पुराने मॉडल की तरह ही है। हालांकि, कार को फ्रेश लुक देने के लिए फ्रंट में नई क्रोम ग्रिल और फॉक्स स्कफ प्लेट्स के साथ नए फ्रंट और रियर बंपर दिए गए हैं। इग्निस के पुराने मॉडल के मुकाबले नए मॉडल में अलग फॉग लैम्प केसिंग और वर्टिकल रिफ्लेक्टर शामिल किए गए हैं। इसके अलावा मारुति सुजुकी ने ग्राउंड क्लियरेंस बढ़ाने के साथ कार में रियर स्पॉइलर और रूफ रेल्स भी दिए हैं।


नए कलर ऑप्शन
नई मारुति इग्निस दो नए कलर ऑप्शन में आई है, जिनमें ल्यूसेंट ऑरेंज और फिरोजा ब्लू शामिल हैं। इसके अलावा कंपनी ने इस कार को तीन नए ड्यूल-टोन कलर ऑप्शन में भी पेश किया है। इनमें ब्लैक के साथ नेक्सा ब्लू, ब्लैक के साथ ल्यूसेंट ऑरेंज और सिल्वर के साथ नेक्सा ब्लू कलर शामिल हैं। ड्यूल-टोन कलर ऑप्शन सिर्फ जेटा और अल्फा वेरियंट में मिलेगा। ड्यूल टोन इग्निस की कीमत स्टैंडर्ड कलर वाले मॉडल से 13 हजार रुपये ज्यादा है। दो नए कलर और तीन ड्यूल टोन कलर ऑप्शन के साथ अब मारुति इग्निस कुल 9 कलर ऑप्शन में उपलब्ध है।
नई इग्निस के इंटीरियर का लेआउट और इसकी डिजाइन पुराने मॉडल की तरह ही है। हालांकि, इसमें 7-इंच टचस्क्रीन के साथ मारुति का नया स्मार्टप्ले स्टूडियो इन्फोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। यह इन्फोटेनमेंट सिस्टम वॉइस कमांड रिकग्निशन और ऑन-बोर्ड नेविगेशन के साथ आता है। इसके अलावा नई इग्निस में सुजुकी का एस-कनेक्ट कनेक्टिविटी सुइट भी दिया गया है, जो ऑप्शनल है।

मारुति इग्निस फेसलिफ्ट में स्विफ्ट और बलेनो में मिलने वाला बीएस6 कम्प्लायंट 1.2-लीटर, 4-सिलिंडर पेट्रोल इंजन है। यह इंजन 82 bhp का पावर और 113 Nm पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसके साथ 5-स्पीड मैन्युअल और एएमटी गियरबॉक्स के ऑप्शन हैं। सेफ्टी के लिए मारुति इग्निस में ड्यूल-एयरबैग्स, ISOFIX चाइल्ड सीट माउंट, सीटबेल्ट प्री-टेंशनर्स और ईबीडी के साथ एबीएस जैसे फीचर स्टैंडर्ड दिए गए हैं।