निर्भया गैंगरेप: दोषी पवन को मिला वकील, ट्रायल कोर्ट में कल होगी सुनवाई

नई दिल्‍ली. निर्भया सामूहिक दुष्‍कर्म और हत्‍याकांड (Nirbhaya Gang Rape and Murder) मामले में दोषी करार पवन को नया वकील मिल गया है. अब निचली अदालत डेथ वारंट को लेकर शुक्रवार को सुनवाई करेगी. जानकारी के मुताबिक, वरिष्‍ठ अधिवक्‍ता अंजना प्रकाश कोर्ट में दोषी पवन का पक्ष रखेंगी. बता दें कि अभी तक पवन का केस वरिष्‍ठ अधिवक्‍ता एपी सिंह लड़ रहे थे. बुधवार को वह इस केस से अलग हो गए थे, ऐसे में पवन को नया वकील मुहैया कराना पड़ा, ताकि कोर्ट में उसका पक्ष भी रखा जा सके.

आपको बता दें कि बुधवार को दिल्ली की अदालत ने निर्भया मामले के दोषी पवन गुप्ता को कानूनी मदद देने की पेशकश की. पवन ने कहा था कि उसके पास वकील नहीं है. अदालत ने 4 दोषियों के खिलाफ फिर से मृत्यु वारंट जारी करने के अनुरोध वाली याचिकाओं की सुनवाई अगले दिन तक के लिए स्थगित कर दी थी.

डीएलएसए ने पवन के पिता को वकील चुनने के लिए अपने पैनल में शामिल अधिवक्ताओं की एक सूची उपलब्ध कराई. अदालत ने कहा कि कोई भी दोषी अपनी अंतिम सांस तक कानूनी सहायता पाने का हकदार है. इसके विरोध में निर्भया की मां ने पटियाला हाउस कोर्ट के बाहर प्रदर्शन किया था. निर्भया की मां आशा देवी का कहना था कि दोषियों को जल्द से जल्द फांसी दी जाए.