उत्तर प्रदेश में जालौन जिले के एक गांव से हैरान कर देने वाला मामला बुधवार को सामने आया. आरोप है कि जब प्रेमी अपनी प्रेमिका से मिलने उसके घर गया तो लड़की के घरवालों ने युवक को बंधक बनाकर उसकी जबरन शादी करा दी।
सिरसा कलार एसएचओ सौरभ सिंह ने बुधवार को कहा, 'यह घटना मंगलवार की है. एक अज्ञात व्यक्ति के जरिये सूचना मिली थी कि लड़की के परिजनों ने एक युवक को अपने घर में ही बंधक बनाकर लड़की से जबरन शादी करा दी. हालांकि, मौके पर पहुंचकर कानपुर देहात जिले के नादई गांव के इस युवक राघवेन्द्र सिंह को छुड़वा लिया गया. युवक की उम्र 23 साल बताई जा रही है.'
कई साल से था प्रेम प्रसंग
लड़की के परिजनों के हवाले से उन्होंने बताया, 'दोनों के बीच पिछले कई सालों से प्रेम प्रसंग चल रहा था, लेकिन इधर लड़के के परिजन ने उसकी शादी दूसरी जगह तय कर द. इसके बाद, जब युवक लड़की से मंगलवार को मिलने गया तो लड़की के परिजनों ने लड़के के साथ मारपीट करने के बाद जबरन उसकी शादी करवा दी.'
एसएचओ ने कहा, 'इस कथित शादी का किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में भी वायरल कर दिया है. फिलहाल लड़की अपने मां-बाप के घर में है और लड़का अपने घर चला गया है. इस संबंध में किसी ने कोई तहरीर नहीं दर्ज करवाई है, यदि तहरीर मिलती है तो आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.'