सुपरहिट सीरियल 'शक्ति: अस्तित्व के एहसास की' में किन्नर बहू का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik) अपनी ऑनस्क्रीन सास यानी एक्ट्रेस काम्या पंजाबी (Kamya Punjabi) की रिसेप्शन पार्टी में बेहद स्टाइलिश अंदाज में नजर आईं. काम्या पंजाबी ने अपने बॉयफ्रेंड शलभ डांग (Shalabh Dang) के साथ 10 फरवरी को मुंबई में शादी की थी और इस शादी के बाद उनका ग्रैंड रिसेप्शन आयोजित किया गया. इस रिसेप्शन पार्टी में रुबीना के अलावा टीवी इंडस्ट्री के कई जानेमाने नाम शामिल हुए थे.
सीरियल में काम्या की बहू का किरदार निभाने वाली रुबीना यहां ग्रीन कलर की हैवी वर्क शॉर्ट ड्रेस में नजर आईं.
नई दुल्हन बनीं काम्या यहां खूबसूरत ग्रे कलर के लहंगे में नजर आईं. जबकि उनके पति शलभ यहां इंडो वेर्स्टन स्टाइल के ड्रेस में दिखे.
काम्या टीवी के सुपरहिट सीरियल 'शक्ति: अस्तित्व के एहसास की' में प्रीतो के किरदार में नजर आती हैं. 40 साल की काम्या ने शलभ के साथ दूसरी शादी की है. काम्या का अपने पहले पति बंटी नेगी से तलाक 2013 में हुआ था और उनकी एक बेटी भी है. वहीं शलभ का भी पिछली शादी से एक बेटा है.