SBI Cards IPO: कंपनी ने एंकर इंवेस्टर्स से जुटाए 2,769 करोड़ रुपये, 3.66 करोड़ से अधिक शेयर आवंटित

नई दिल्ली, । SBI Cards and Payment Services ने बहु-प्रतीक्षित IPO से पहले 74 एंकर इंवेस्टर्स से 2,769 करोड़ रुपये जुटाए हैं। SBI Cards IPO दो मार्च को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने वाला है। एंकर इंवेस्टर्स उन संस्थागत निवेशकों को कहा जाता है, जिन्हें इनिशियल पब्लिक ऑफर खुलने से पहले शेयरों की पेशकश की जाती है। सिंगापुर सरकार, मॉनेटरी अथॉरिटी ऑफ सिंगापुर, HDFC Mutual Fund, गवर्नमेंट पेंशन फंड ग्लोबल और Birla Mutual Fund एंकर इंवेस्टर्स में शामिल हैं। शेयर बाजारों को दी गई जानकारी के मुताबिक 755 रुपये प्रति शेयर की दर से इन निवेशकों को शेयर आवंटित किए गए हैं। 


 


इस आईपीओ से 9,000 करोड़ रुपये से अधिक जुटाने का लक्ष्य


इन 74 एंकर इंवेस्टर्स में 12 म्युचुअल फंड कंपनियां हैं। इन्हें 2,768.55 करोड़ रुपये मूल्य के 3,66,69,589 शेयर आवंटित किये गए हैं। SBI Card IPO को दो से पांच मार्च के बीच सब्सक्राइब किया जा सकता है। कंपनी ने प्रति शेयर 750-755 रुपये का प्राइस बैंड तय किया है। एसबीआई कार्ड्स का लक्ष्य इस आइपीओ के जरिए 9,000 करोड़ रुपये जुटाना है।  


500 करोड़ रुपये मूल्य के नए इक्विटी शेयर जारी करेगी कंपनी 


इस IPO के मसौदा दस्तावेजों के मुताबिक SBI Cards ऑफर फॉर सेल रूट के जरिए 130,526,798 इक्विटी शेयरों की पेशकश करेगा। इस तरह एसबीआई अपने 37,293,371 शेयरों और Carlyle Group 93,233,427 की बिक्री करेंगे। इसके लिए कंपनी 500 करोड़ रुपये मूल्य के नए इक्विटी शेयर जारी करेगी।  


देश की दूसरी सबसे बड़े क्रेडिट कार्ड कंपनी SBI Cards में भारतीय स्टेट बैंक की हिस्सेदारी 76 फीसद है। शेष हिस्सेदारी Carlyle Group के पास है।