विराट कोहली के सबसे बड़े दुश्मन निकले टिम साउथी, उनकी गेंद पर सबसे ज्यादा बार गंवाया है विकेट

विराट कोहली का खराब फॉर्म न्यूजीलैंड में लगातार जारी है और दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में एक बार फिर से वो रन बनाने में नाकाम रहे। महज तीन रन पर अपना विकेट गंवाने वाले विराट कोहली को टिम साउथी ने अपना शिकार बनाया और एलबीडब्ल्यू आउट हुए। इंटरनेशनल क्रिकेट में अब तक टिम साउथी पहले ऐसे गेंदबाज हैं जिन्होंने विराट कोहली को सबसे ज्यादा बार अपना शिकार बनाया है। 



विराट 10वीं बार बने टिम साउथी का शिकार


भारत व न्यूजीलैंड के बीच दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में टिम साउथी ने विराट को दसवीं बार अपना शिकार बनाया। इंटरनेशनल क्रिकेट में विराट को सबसे ज्यादा बार आउट करने वाले खिलाड़ी टिम साउथी ही हैं। साउथी ने अब तक दस बार विराट को आउट किया है जबकि इस मामले में दूसरे नंबर पर जेम्स एंडरसन और ग्रेम स्वान हैं जिन्होंने आठ-आठ बार विराट को अपना शिकार बनाया है। वहीं तीसरे नंबर पर संयुक्त रूप से अन्य कई गेंदबाज हैं जिन्होंने विराट को सात-सात बार आउट किया है। 


विराट कोहली के इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार आउट करने वाले गेंदबाज


टिम साउथी - 10 बार


जेस्म एंडरसन - 8 बार


ग्रेम स्वान - 8 बार


मोर्ने मोर्कल - 7 बार


एडम जंपा - 7 बार


नाथन लियोन - 7 बार


रामपाल - 7 बार


विराट कोहली टिम साउथी के हाथों अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में सबसे ज्यादा बार यानी दस बार आउट जरूर हुए हैं, लेकिन साउथी विराट से पहले करुणारत्ने को इंटरनेशनल क्रिकेट में दस बार आउट कर चुके हैं। यानी साउथी ने विराट और करुणारत्ने दोनों को दस-दस बार आउट किया है। साउथी ने अपने करियर में इन दोनों बल्लेबाजों को सबसे ज्यादा बार आउट करने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। इसके अलावा भारतीय बल्लेबाज रोहित शर्मा भी टिम साउथी की गेंद पर नौ बार अपना विकेट गंवा चुके हैं जबकि तमीम इकबाल भी इतनी ही बार साउथी की गेंद पर आउट हो चुके हैं। 


इंटरनेशनल क्रिकेट में टिम साउथी ने इन्हें किया है सबसे ज्यादा बार आउट


विराट कोहली - 10 बार


करुणारत्ने - 10 बार


रोहित शर्मा - 9 बार


तमीम इकबाल - 9 बार