Vivo के सब ब्रांड iQOO की भारत में में एंट्री हो चुकी है

Vivo के सब ब्रांड iQOO की भारत में में एंट्री हो चुकी है और पहले डिवाइस का नाम iQOO 3 है। iQOO 3 स्मार्टफोन को कंपनी ने दमदार फीचर्स के साथ उतारा है और यह Realme X50 Pro के बाद लॉन्च होने वाला भारत का दूसरा 5G स्मार्टफोन है। iQOO 3 में क्वाड कैमरा सेटअप है और सुपर अमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। यह सबसे ज्यादा AnTuTu बेंचमार्क स्कोर वाला डिवाइस बना है और इसका स्कोर 610576 प्वाइंट्स हैं। यह फोन तीन कलर वेरियंट में मिलेगा, जो टॉरनेडो ब्लैक, क्वॉन्टम सिल्वर और वॉल्केनो ऑरेंज हैं। इस फोन की बिक्री 4 मार्च से Flipkart पर शुरू होगी। 



iQOO 3 Price
iQOO 3 की शुरुआती कीमत 36,990 रुपये रखी गई है, जिसमें 8जीबी रैम और 128जीबी इंटरनल मेमोरी दी गई है। दूसरे वेरियंट की कीमत 39,990 रुपये रखी गई है, जिसमें दूसरे 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वाले 4G वेरियंट मिलता है। वहीं, 12 जीबी रैम और 265जीबी स्टोरेज वाले 4जी वेरियंट को 44,990 रुपये में खरीदा जा सकेगा। 


iQOO 3 specification and feature
आईक्यू 3 (iQOO 3) में  6.44 इंच का फुल HD+ एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेजोल्यूशन 1080X2400 पिक्सल है। इस डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 180हर्ट्ज है। इसका डिस्प्ले पंच होल कैमरा और इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट के साथ आता है। यह फोन .84 GHz ऑक्टाकोर और लेटेस्ट प्रोसेसर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 चिपसेट के साथ आता है। साथ ही पावर बैकअप के लिए इसमें कंपनी ने 4400 एमएएच की बैटरी दी है। गेमिंग को बेहतर बनाने और हीट से बचाने के लिए फोन में कार्बनफाइबर वीसी लिक्विड कूलिंग का इस्तेमाल किया गया है। 


iQOO 3 Camera
कैमरा सेटअप की बात करें तो इस फोन में 48 मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा दिया गया है। उसके अलावा 13 मेगापिक्सल का टेलीफोटो सेंर 20एक्स जूम के साथ आता है। बाकी 13 मेगापिक्सल कावाइड एंगल और डेप्थ सेंसर मैक्रो और बुके फोटो मोड दिया गया है। सेल्फी के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।