नई दिल्लीः इन्स्टैंट मैसेजिंग सर्विस वॉट्सऐप (WhatsApp) ने घोषणा की है कि कंपनी ने 2 अरब ऐक्टिव यूज़र्स का आंकड़ा पार कर लिया है. पहले भी इस बात का अनुमान लगाया गया था कि अप्रैल 2020 तक वॉट्सऐप के 2 अरब ऐक्टिव यूज़र्स हो जाएंगे. वॉट्सऐप के ऑफीशियल ब्लॉग पर पब्लिश किए गए एक पोस्ट में कहा गया कि कंपनी प्रिवेसी और एंड टू एंड एन्क्रिप्शन को जारी रखेगी जिसकी वजह से स्पैम और फेक इन्फॉर्मेशन से छुटकारा पाने में मदद मिलेगी.
हालांकि, फेसबुक यूज़र्स की तुलना में वॉट्सऐप यूज़र्स अभी भी कम हैं. बता दें कि मौजूदा वक्त में फेसबुक के 2.4 ऐक्टिव यूज़र्स है.करीब दो साल पहले वॉट्सऐप ने घोषणा की थी कि इसके 1.5 अरब यूज़र्स हो गए हैं, जाहिर है कि तब से लेकर अब तक वॉट्सऐप ने 50 करोड़ ऐक्टिव यूज़र्स जोड़े हैं. हालांकि, कंपनी ने अभी यह नहीं बताया है कि इसमें से कितने यूज़र्स भारत के हैं, लेकिन पिछले आंकड़ों की मानें तो जुलाई 2018 में यूज़र्स की संख्या 40 करोड़ हो गई थी. भारत की जनसंख्या को देखते हुए यह अभी भी वॉट्सऐप के लिए काफी बड़ी मार्केट है.
आंकड़ों के मुताबिक वॉट्सऐप अपने प्रतिस्पर्द्धी दूसरे इन्सटैंट मैसेजिंग ऐप्स से काफी आगे है. WeChat की बात करें तो इसके यूज़र्स की संख्या एक साल पहले तक 1 अरब थी, वहीं टेलीग्राम के यूज़र्स की संख्या सिर्फ 30 करोड़ है.