भारतीय टीम के फाइनल में पहुंचने पर विराट और मिताली की बधाई; सहवाग बोले- इंद्र देव के आगे कोई नहीं जीत सकता

भारत और इंग्लैंड के बीच महिला टी-20 वर्ल्ड कप का पहला सेमीफाइनल बारिश के कारण रद्द हो गया। आईसीसी के नियमानुसार भारतीय टीम अपने ग्रुप में टॉप पर रहने के कारण पहली बार फाइनल में पहुंच गई। इसके बाद भारतीय पुरुष टीम के कप्तान विराट कोहली, महिला वनडे टीम की कप्तान मिताली राज, वीरेंद्र सहवाग समेत कई दिग्गजों ने टीम इंडिया को बधाई दी।



सहवाग ने कहा, ‘‘सेमीफाइनल देखने की बहुत इच्छा थी, लेकिन इंद्र देव के आगे कोई नहीं जीत सकता। मेहनत का परिणाम अच्छा मिलता है। भारतीय महिला टीम को बधाई हो। रविवार के लिए शुभकामनाएं।’’


मिताली राज ने ट्वीट किया, ‘‘एक भारतीय होने के नाते, मैं इस बात से बेहद खुश हूं कि हमारी टीम फाइनल में पहुंची है। लेकिन एक क्रिकेटर के तौर पर मुझे इंग्लैंड की खिलाड़ियों के लिए बुरा लगा। मैं कभी अपनी टीम को इस स्थिति में नहीं देखना चाहूंगी। लेकिन नियम इसी तरह के हैं। बधाई हो लड़कियों। यह बड़ी बात है।’’


कोहली ने लिखा, ‘‘भारतीय महिला टीम को टी-20 वर्ल्ड कप में फाइनल के लिए क्वालीफाई करने पर बधाई। हमें आप पर गर्व है। फाइनल के लिए शुभकामनाएं।’’


महिला तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी ने लिखा, ‘‘फाइनल में पहुंचने पर टीम को बधाई। ग्रुप दौर में शानदार प्रदर्शन के बाद आप इसकी हकदार थीं। सिर्फ एक और मैच बचा है। बधाई हो।’’