CBSE Class 12th History Exam 2020: 12वीं जानें कैसा रहा इतिहास का पेपर

सेंट्रल बोर्ड ॉफ सेकेंडरी एजुकेशन का आज 12वीं क्लास का इतिहास का पेपर था। लखनऊ के स्टूडेंट्स को पेपर आसान लगा। अधिकतर स्टूडेंट्स का कहना था कि परीक्षा लंबे उत्तर वाले प्रश्न आसान थे, जबकि एक अंक वाले प्रश्न थोड़े कठिन थे।



छात्रों का कहना है कि पेपर बहुत ज्यादा लंबा नहीं था, लेकिन एक अंक वाले प्रश्नों में काफी समय लगा। कई स्टूडेंट्स ने बताया कि सोर्स बेस्ड प्रश्न आसान थे, हालांकि उन्होंने समय पर पेपर पूरा कर लिया।


कई स्टूडेंट्स का कहना है कि अगर किसी ने एनसीईआरटी का सिलेबस सही से पढ़ा हो तो उनके लिए परीक्षा आसान थी, खासकर एक अंक वाले प्रश्न सभी चैप्टर्स की डिटेल्स नॉलेज वाले ही अच्छे से दे सकते थे। अधिकतर स्टूडेंट्स को एक अंक वाले प्रश्नों को हल करने में परेशानी हुई।


 आपको बता दें कि सीबीएसई बोर्ड की दसवीं की परीक्षा 18 मार्च और बारहवीं की परीक्षा 24 मार्च तक चलेगी। चार मार्च को दसवीं की सायंस विषय की परीक्षा होगी।