द कपिल शर्मा शो: सुबह 7 बजे शूटिंग सेट पर पहुंचे कपिल, पूछा- बताओ कौन आ रहा है?

एक दौर वो भी था जब कॉमेडी किंग कपिल शर्मा ने अपने सेट पर बड़े-बड़े सुपरस्टार्स को इंतजार करवा दिया करते थे. हालांकि जब से उन्होंने इंडस्ट्री में कमबैक किया है तब से वह न सिर्फ काफी डिसिप्लिन के साथ काम कर रहे हैं बल्कि उनसे जुड़ी कोई निगेटिव न्यूज भी सोशल मीडिया पर नहीं आई. कपिल एक बार फिर से अपने करियर के पीक पर हैं और जल्द ही वह एक बार फिर से एक दिग्गज स्टार के साथ द कपिल शर्मा शो के सेट पर नजर आएंगे.



कपिल शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं जिनके कैप्शन में उन्होंने लिखा- सुबह तड़के 7 बजे की शिफ्ट. कोई अंदाजा लगाएगा कि कौन आ रहा है? कपिल शर्मा के ये पूछने की देर थी और कमेंट बॉक्स में लोगों ने अक्षय कुमार का नाम लेना शुरू कर दिया. एक यूजर ने कमेंट में लिखा- अक्षय कुमार आ रहे हैं सूर्यवंशी के लिए. एक अन्य यूजर ने लिखा- अक्षय कुमार बिना किसी डाउट के.कमेंट बॉक्स में तकरीबन सभी यूजर्स ने अक्षय कुमार का ही नाम लिखा है. बता दें कि सोमवार को अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्म सूर्यवंशी का ट्रेलर वीडियो रिलीज कर दिया गया है. फिल्म में अक्षय कुमार एक एटीएस अफसर का किरदार निभाते नजर आएंगे. ट्रेलर काफी दमदार है और इसे सोशल मीडिया पर काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला है.


जैकी श्रॉफ होंगे सूर्यवंशी के विलेन


फिल्म में अक्षय कुमार के अलावा अजय देवगन और रणवीर सिंह भी नजर आएंगे. रणवीर सिंह जहां एक बार फिर से सिंबा का किरदार निभाते दिखेंगे वहीं अजय देवगन सिंघम के कैरेक्टर में नजर आएंगे. फिल्म के ट्रेलर में फैन्स को सरप्राइज के तौर पर जैकी श्रॉफ नजर आए जो कि फिल्म में विलेन का किरदार निभाते नजर आएंगे. रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी ये फिल्म 24 मार्च को रिलीज होने जा रही है.