दैनिक राशिफल चंद्र और ग्रहों की गणना पर आधारित है. आज का राशिफल निकालते समय पंचांग की गणना और सटीक खगोलीय विश्लेषण किया गया है. ज्योतिर्विद 'दैवज्ञ' डॉ श्रीपति त्रिपाठी सभी 12 राशियों का भविष्यफल बता रहे हैं. इस राशिफल को पढ़ कर आप दैनिक योजनाओं को सफल बना सकते हैं या फिर इसके आधार पर अपनी योजनाएं तैयार कर सकते हैं. जानिए मेष राशि के बारे में क्या कहते हैं आपके सितारे...
मेष (Aries) : आज धन संबंधित समस्या किसी की सहायता से सुलझेगी. लेकिन आज आर्थिक कारणों से किसी से पुराना संबंध टूटने की आशंका है. परिवार के बीच आप ज्यादा शांत एवं सुरक्षित अनुभव करेंगे. पेट खराब होने पर अन्य व्याधियां बढ़ेंगी.
शुभ अंक : 5
शुभ रंग : लाल