पीयूष चावला का शॉट देखकर खुला रह गया धोनी-रैना का मुंह

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें सीजन का आगाज 29 मार्च को होना है। आईपीएल 2020 का पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच मुंबई के वानखेड़े क्रिकेट स्टेडियम पर खेला जाना है।



सीएसके ने इस बार ऑक्शन में पीयूष चावला पर दांव लगाया, जिसको लेकर टीम की काफी आलोचना भी हुई। चेन्नई सुपर किंग्स के ज्यादातर क्रिकेटर चेन्नई पहुंच चुके हैं और आने वाले सीजन के लिए तैयारियों में जुट गए हैं। कप्तान महेंद्र सिंह धोनी सोमवार को टीम के साथ जुड़े।


सुरेश रैना और अंबाती रायुडू काफी पहले से चेन्नई में ट्रेनिंग शुरू कर चुके हैं। पीयूष चावला ने मंगलवार रात को टीम के साथ प्रैक्टिस की। उन्होंने गेंदबाजी के अलावा बल्लेबाजी की प्रैक्टिस भी की। नेट्स पर बल्लेबाजी करते हुए पीयूष चावला ने ऐसा शॉट जड़ा, जिसे देखकर धोनी और रैना का मुंह खुला का खुला रह गया।


चेन्नई सुपर किंग्स के आधिकारिक ट्विटर पेज से इस फोटो को शेयर किया गया है। इसका कैप्शन है, 'जब पीसी (पीयूष चावला) ने कुछ खिड़कियां तोड़ीं।' महेंद्र सिंह धोनी करीब 8-9 महीने के बाद क्रिकेट के मैदान पर वापसी कर रहे हैं। धोनी ने 2019 आईसीसी वर्ल्ड कप के बाद से प्रतिस्पर्धी क्रिकेट नहीं खेला है।