शिवराज बोले- रणछोड़ दास बन गई कमलनाथ सरकार, कोरोना भी नहीं बचा पाएगा

मध्य प्रदेश में सियासी हलचल लगातार बढ़ती जा रही है. विधानसभा की कार्यवाही स्थगित होने के बाद भारतीय जनता पार्टी के 106 विधायकों ने राज्यपाल लालजी टंडन के सामने परेड की. इसके बाद पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मीडिया से बात की और कमलनाथ सरकार पर जमकर बरसे. शिवराज ने कहा कि ये सरकार रणछोड़ दास बन गई है और इसे अब कोरोना भी नहीं बचा पाएगा.



शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कमलनाथ जी की सरकार अल्पमत में है, बहुमत खो चुकी है. इसलिए राज्यपाल ने सरकार को आदेश दिया था कि जल्द से जल्द फ्लोर टेस्ट करवाएं. लेकिन मुख्यमंत्री बच रहे हैं, इसलिए राज्यपाल के आदेश का पालन नहीं हो रहा. ये सरकार रणछोड़ दास बन गई है, इस सरकार को एक क्षण भी पद पर नहीं रहना चाहिए.


‘बहुमत हमारे पास है…’


पूर्व मुख्यमंत्री ने आंकड़ों पर बात करते हुए कहा कि मौजूदा सदन की संख्या के अनुसार उसको ध्यान में रखते हुए कांग्रेस के कुल 92 विधायक हैं, बीजेपी के 106 विधायक हैं. ये स्पष्ट है कि बहुमत भाजपा का है और इसलिए राज्यपाल से हमने अपील की है.


इस दौरान शिवराज सिंह चौहान के निशाने पर मुख्यमंत्री कमलनाथ रहे. शिवराज बोले कि ये सरकार सिर्फ टाइम काटने का काम कर रही है, क्या इस सरकार को फैसले लेने का अधिकार है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री बच्चे नहीं हैं, माहौल उनके लिए नहीं बल्कि प्रदेश के लिए अच्छा है. ये अस्थिर सरकार कोरोना से भी नहीं बच पाएगी.


आपको बता दें कि सोमवार को मध्य प्रदेश विधानसभा की कार्यवाही राज्यपाल लालजी टंडन के अभिभाषण के बाद स्थगित हो गई. अब विधानसभा की कार्यवाही 27 मार्च को शुरू होगी. इसी के बाद बीजेपी की ओर से कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा गया और फ्लोर टेस्ट को टालने का आरोप लगाया गया.


कार्यवाही स्थगित होने के बाद बीजेपी के 106 विधायक शिवराज सिंह चौहान की अगुवाई में राज्यपाल से मुलाकात करने पहुंचे थे. इतना ही नहीं भाजपा की ओर से सुप्रीम कोर्ट में भी बहुमत परीक्षण को लेकर याचिका दायर की गई है और 24 घंटे के भीतर फ्लोर टेस्ट कराने की मांग की गई है.