तो कोरोना की दवा बनाने के करीब है इजराइल

नई दिल्ली
इस समय पूरी दुनिया कोरोना वायरस की चपेट में है। भारत में भी इसके 74 मामले सामने आ चुके हैं। पूरी दुनिया में करीब 1.35 लाख लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हो चुकी है। अब तक पूरी दुनिया में करीब 4300 लोगों की इससे मौत भी हो चुकी है। इस वायरस के बेहद खतरनाक होने की वजह ये है कि अब तक इसकी वैक्सीन नहीं बन सकी है। तमाम देश अपनी हर कोशिश कर रहे हैं कि कैसे वह इसकी दवा बनाएं। इसी बीच इजराइल से ये खबर आ रही है कि वहां के वैज्ञानिक इसकी वैक्सीन बनाने के बेहद करीब हैं। करीब 50 से अधिक वैज्ञानिक इस समय इजराइल में कोरोना वायरस की वैक्सीन बनाने की कोशिश में जुटे हुए हैं।



दवा बनाने के करीब इजराइल!
इजराइल के प्रधानमंत्री कार्यालय की निगरानी में इजराइल के इंस्टीट्यूट फॉर बायोलॉजिकल रिसर्च को कोरोना वायरस की क्वालिटी और बायोलॉजिकल मैकेनिज्म समझने में बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। उन्हें कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों में एंटीबॉडीज़ पैदा करने और वैक्सीन बनाने की दिशा में बड़ी सफलता मिली है। हालांकि, ये कहा गया है कि दवा बनाने के बाद उसके कई टेस्ट होंगे और पूरी तरह से तैयार होकर लोगों को देने तक दवा बनने में कुछ महीनों का वक्त लग सकता है।


रक्षा मंत्रालय ने नहीं की पुष्टि
जब अखबार ने रक्षा मंत्रालय से पूछा तो उन्होंने दवा बनाने को लेकर किसी तरह की पुष्टि नहीं की है। रक्षा मंत्रालय की ओर से कहा गया कि इंस्टीट्यूट को अभी कोई बड़ी सफलता नहीं मिली है, ना ही वैक्सीन बनाने में, ना ही टेस्टिंग किट बनाने में। अगर ऐसी कोई सफलता हाथ लगेगी और कुछ बताने लायक होगा तो सही तरीके से सबको बताया जाएगा।