क्या बॉलीवुड में सिर्फ एक्शन हीरो ही बनकर रह जाएंगे टाइगर श्रॉफ?

बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ जल्द ही अपनी फिल्म बागी 3 में पूरे मुल्क से मोर्चा लेते नजर आएंगे. फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है और इसे मिलाजुला रिएक्शन मिला है. फिल्म 6 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है और इसमें टाइगर श्रॉफ के अलावा श्रद्धा कपूर और रितेश देशमुख अहम किरदार निभाते नजर आएंगे. फिल्म का दूसरा पार्ट बॉक्स ऑफिस पर काफी हिट रहा था लेकिन तीसरे पार्ट के ब्लॉकबस्टर होने की संभावनाएं कम नजर आ रही हैं.



ता दें कि टाइगर श्रॉफ अपने करियर की शुरुआत से लेकर अभी तक सिर्फ एक्शन फिल्में करते आए हैं. उनकी फिल्मों में कहानी और बाकी जरूरी चीजें हों या ना हों लेकिन एक्शन के होने की गारंटी हमेशा होती है. टाइगर बेशक एक अच्छे एक्शन हीरो हैं लेकिन उनकी कोई भी फिल्म उनकी एक्टिंग के चलते हिट नहीं हुई है. संभवतः बागी 3 के मेकर्स को लगा कि फिल्म को अगले पायदान पर ले जाने के लिए इसमें एक्शन को और ज्यादा बढ़ा देना चाहिए.


बागी के पिछले दो पार्ट्स में लोग पहले ही काफी एक्शन देख चुके थे तो मेकर्स द्वारा फिल्म और ज्यादा एक्शन डालने से चीजें ऐसी हो गईं जैसे फिल्म में सिर्फ एक्शन ही है. बता दें कि टाइगर श्रॉफ इकलौते ऐसे स्टार नहीं हैं जो सिर्फ एक्शन के दम पर इंडस्ट्री में टिके हुए हैं. टाइगर के अलावा विद्युत जामवाल भी इंडस्ट्री में इसी तरीके से टिके हुए हैं. कमांडो सीरीज और जंगली जैसी फिल्मों में काम कर चुके विद्युत की फिल्में भी एक्शन बेस्ड ही होती हैं.


टाइगर को एक्टिंग बेस्ड फिल्मों की जरूरत


विद्युत जामवाल ने अपने पूरे करियर में जितनी फिल्में की हैं वो सिर्फ उनके एक्शन के दम पर चली हैं. अगर टाइगर ने जल्द ही अपनी लाइन और लेंथ चेंज नहीं की तो न सिर्फ उन्हें अच्छी फिल्मों के लिए इंतजार करना पड़ेगा बल्कि वो एक सिंगल टाइप की फिल्में करने वाले कलाकार बनकर रह जाएंगे.